सिपाही द्वारा चौकी इंचार्ज की कमरे की वीडियो वायरल करने पर कार्यवाही करते हुए उसे निलंबित कर दिया गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे चौकी इंचार्ज के कमरे के वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने गौरीकुंड में तैनात चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है।जबकि वीडियो बनाने वाले कॉन्स्टेबल को तत्काल निलंबित कर दिया गया है। वही मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक को सौंपते हुए एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट मांगी है।
देखें वीडियो:
आपको बता दें कि रविवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। आपको बता दें कि इस वीडियो से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गई है। इस वीडियो में चौकी प्रभारी के कमरे में रखे बैग में अवैध वसूली के लाखों रुपए रखे जाने की बात की जा रही है। यह वीडियो गौरीकुंड में तैनात पुलिस चौकी प्रभारी के कमरे का बताया जा रहा है।
आपको बता दें कि इस वायरल वीडियो में एक लाल बैग दिखाया जा रहा है जिसमें लाखों रुपए अवैध वसूली के होने का दावा किया जा रहा है। बैग पर ताला लगाया गया है,और चौकी इंचार्ज के कमरे में शराब और पानी की बोतलें भी दिखाई गई है। वायरल वीडियो में व्यक्ति का कहना है कि यइस बैग में अवैध वसूली का माल भरा गया है और यह शराब अवैध धंधे से एकत्रित की गई है।
दूसरी तरफ वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने तत्काल कार्यवाही कर चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर और कॉन्स्टेबल को निलंबित कर दिया है। और मामले की जांच के आदेश दिए है। एसपी ने बताया कि वीडियो में जो बातें कही जा रही है उसके हिसाब से ही चौकी प्रभारी व कांस्टेबल पर कार्यवाही व मामले की जांच की गई है।