देहरादून: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर दून पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने और शराब के नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया गया।
10 अप्रैल 2025 को चलाए गए इस विशेष अभियान में पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सड़कों के किनारे, गाड़ियों में या खुले में शराब पीने वाले कुल 255 व्यक्तियों को पकड़ा। सभी को पुलिस बसों के माध्यम से थाने लाया गया, जहां पूछताछ के बाद पुलिस अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई करते हुए कुल ₹80,250 का जुर्माना वसूला गया और भविष्य में ऐसा दोबारा न करने की सख्त चेतावनी दी गई।
इसके अतिरिक्त, शराब पीकर वाहन चलाने वाले 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया और उनके वाहन सीज कर दिए गए।
दून पुलिस का यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा, ताकि शहर में शांति व्यवस्था बनी रहे और आम नागरिकों को असुविधा न हो।