You might also like
देहरादून, 01 मई 2025 (सू.वि.)
देहरादून शहर की महत्वाकांक्षी रिस्पना-बिंदाल एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना को मूर्त रूप देने के लिए जिलाधिकारी सविन बंसल ने ऋषिपर्णा सभागार में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान निर्माण निगम (लोनिवि) द्वारा परियोजना की विस्तृत प्रजेंटेशन प्रस्तुत की गई।
जिलाधिकारी ने इस परियोजना को माननीय मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाला और जनहित में अत्यंत आवश्यक बताते हुए कहा कि इसका धरातल पर शीघ्र क्रियान्वयन आवश्यक है। डीएम ने निर्देशित किया कि एसडीएम और परियोजना के सभी नोडल अधिकारी एवं कार्मिक एक ही छत के नीचे बैठकर कार्य करेंगे ताकि समन्वय से कार्यवाही तेज़ी से आगे बढ़ सके।
समन्वय, समयबद्धता और जिम्मेदारी की रणनीति
डीएम ने कहा कि सभी संबंधित विभाग जैसे राजस्व, एमडीडीए, नगर निगम, यूपीसीएल आदि के अधिकारी एक समर्पित स्थान पर बैठक करें, फील्ड विजिट करें और अभिलेखीय कार्यवाही संपन्न करें। उन्होंने फील्ड स्तर पर ज़ोन और सैक्टरवार टीमों के गठन के निर्देश दिए ताकि मौका मुआवजा एवं अन्य कार्य तेजी से संपादित हो सकें।
भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश
एसएलओ को भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही तेज़ करने को कहा गया। नगर निगम और एमडीडीए को 03 दिन के भीतर लैण्ड बैंक संबंधी विवरण जिलाधिकारी को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
परियोजना का विवरण
-
रिस्पना एलिवेटेड कॉरिडोर:
-
लागत: ₹2500 करोड़
-
लंबाई: 11 किमी
-
प्रभावित भूमि: 44.6421 हेक्टेयर (सरकारी: 43.5427 हे., निजी: 1.099 हे.)
-
प्रभावित संरचनाएं: 1120 (स्थायी: 771, अस्थायी: 349)
-
-
बिंदाल एलिवेटेड कॉरिडोर:
-
लागत: ₹3750 करोड़
-
लंबाई: 15 किमी
-
प्रभावित भूमि: 43.9151 हेक्टेयर (सरकारी: 26.1926 हे., निजी: 17.7225 हे., वन भूमि: 2.25 हे.)
-
प्रभावित संरचनाएं: 1494 (स्थायी: 934, अस्थायी: 560)
-
परियोजना के तहत दोनों नदियों से विद्युत, हाईटेंशन व सीवर लाइनें विस्थापित की जाएंगी। साथ ही नदी किनारों पर रिटेनिंग वॉल निर्माण, बाढ़ सुरक्षा एवं पर्यावरणीय सौंदर्यीकरण भी प्रस्तावित है।
बैठक में प्रमुख अधिकारी रहे उपस्थित
इस महत्वपूर्ण बैठक में उप जिलाधिकारी सदर हरिगिरि, उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल, एसएलओ स्मृता परमार, उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी, अधीक्षण अभियंता मुकेश परमार, लोनिवि के अधिशासी अभियंता जितेन्द्र कुमार त्रिपाठी, यूपीसीएल समेत सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।