देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में चल रहे खेलोत्सव 2025 के तीसरे दिन विभिन्न खेलों में रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। क्रिकेट, बैडमिंटन, वॉलीबाल, टेबल टेनिस और बास्केटबॉल में खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। बालिका वर्ग की बास्केटबॉल प्रतियोगिता में स्कूल ऑफ नर्सिंग ने स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड कॉमर्स स्टडीज को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की।
बास्केटबॉल में नर्सिंग की शानदार जीत
बालिका वर्ग बास्केटबॉल के फाइनल में नर्सिंग की टीम ने मैनेजमेंट को कड़े मुकाबले में पराजित किया। वहीं बालक वर्ग बास्केटबॉल में स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज ने स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी को शिकस्त दी।
क्रिकेट में एप्लाइड साइंस की टीम ने जीता फाइनल
बालिका वर्ग क्रिकेट का फाइनल मैच नर्सिंग और स्कूल ऑफ बेसिक एंड एप्लाइड साइंस के बीच खेला गया। टॉस जीतकर एप्लाइड साइंस ने क्षेत्ररक्षण चुना। नर्सिंग ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित ओवरों में 62 रन का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में एप्लाइड साइंस ने तेज़ शुरुआत करते हुए केवल एक विकेट के नुकसान पर 4 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर फाइनल ट्रॉफी जीत ली।
वॉलीबाल में ह्यूमैनिटीज का दबदबा
बालक वर्ग वॉलीबाल मुकाबले में स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंसेज ने स्कूल ऑफ बेसिक एंड एप्लाइड साइंस को 21-18 और 21-19 से हराया।
टेबल टेनिस में अंशिका और विख्यात विजेता
टेबल टेनिस बालिका वर्ग सिंगल्स में अंशिका रावत (स्कूल ऑफ बेसिक एंड एप्लाइड साइंस) ने बबली रावत (स्कूल ऑफ मैनेजमेंट) को पराजित किया।
वहीं बालक वर्ग सिंगल्स में विख्यात (स्कूल ऑफ पैरामेडिकल एंड एलाइड हेल्थ साइंसेज) ने चंद्रभान सिंह (स्कूल ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज) को हराकर जीत दर्ज की।
बैडमिंटन में अभिषेक और नायसा की जीत
बैडमिंटन बालक वर्ग एकल में अभिषेक (स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग) ने तनिष्क (स्कूल ऑफ फार्मेसी) को मात दी।
बालिका वर्ग में नायसा (स्कूल ऑफ बेसिक एंड एप्लाइड हेल्थ साइंसेज) ने प्रिया (स्कूल ऑफ मैनेजमेंट) को हराकर मैच अपने नाम किया।











Discussion about this post