देहरादून। होली पर्व के बाद श्री दरबार साहिब में रौनकें बढ़ने लगी हैं। संगतों के पहुंचने का क्रम तेज हो गया है, और मेला बाजार में सजावट ने माहौल को भक्तिमय बना दिया है। मेले के झूले पूरी तरह तैयार हो चुके हैं, जिससे बच्चों और परिवारों में उत्साह देखा जा सकता है।
देशभर से श्रद्धालु, विशेष रूप से उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान से, श्री दरबार साहिब में हाजिरी लगाने के लिए आ रहे हैं। श्री झंडे जी मेले की प्रबंधन समिति के अनुसार, इस वर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालु पवित्र श्री झंडे जी के दर्शन करने के लिए पहुंचेंगे। मेला 06 अप्रैल 2025 (रामनवमी) को संपन्न होगा।
महंत देवेंद्र दास जी महाराज ने दी शुभकामनाएं
शनिवार को श्री दरबार साहिब के सज्जादानशीन श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज ने संगतों को दर्शन देकर सभी को श्री झंडे जी मेले की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने मेला आयोजन समिति के पदाधिकारियों और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए, जिससे मेला सुचारू रूप से संपन्न हो सके।
सुरक्षा और सुविधाओं का विशेष इंतजाम
मेला आयोजन समिति द्वारा 42 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की मेडिकल टीम सोमवार से मेले में सेवा देगी और श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराएगी। 2 एंबुलेंस को भी तैनात किया गया है।
सुरक्षा के मद्देनजर 25 फायर एक्सटिंग्विशर लगाए गए हैं, जबकि 35 वर्दीधारी सुरक्षा गार्ड और 500 संगत स्वयंसेवक अनुशासन और व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग देंगे।
रविवार को निकलेगा नए ध्वज दंड का जुलूस
रविवार, 16 मार्च 2025 को श्री झंडे जी मेले के पवित्र ध्वज दंड को एसजीआरआर पब्लिक स्कूल, बॉम्बे बाग से श्री दरबार साहिब तक ले जाने की परंपरा निभाई जाएगी।
सुबह 7:30 बजे श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज की अगुवाई में संगतें ध्वज दंड को कंधे पर उठाकर यात्रा शुरू करेंगी। यात्रा का मार्ग इस प्रकार रहेगा:
➡ टीएचडीसी चौक
➡ श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल
➡ लाल पुल चौक
➡ मातावाला बाग
➡ श्री दरबार साहिब
इस पवित्र बेला का साक्षी बनने के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु श्री दरबार साहिब पहुंच रहे हैं। मेले की रौनक और श्रद्धा का यह अनोखा संगम देहरादून में एक भव्य आध्यात्मिक उत्सव का सृजन कर रहा है।