You might also like
श्रीनगर (गढ़वाल), 26 अप्रैल 2025 –
श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र के चौरास इलाके में लड़कियों पर अभद्र टिप्पणी कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वाले चार युवकों को श्रीनगर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गिरफ्तार कर हवालात की हवा खिला दी। पुलिस ने इन युवकों के खिलाफ सार्वजनिक सौहार्द व शांति भंग करने के आरोप में आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 26 अप्रैल को कोतवाली श्रीनगर को सूचना मिली थी कि कुछ युवक चौरास क्षेत्र में लड़कियों पर अशोभनीय टिप्पणियां कर रहे हैं, जिससे क्षेत्र का सौहार्द बिगड़ने और विवाद उत्पन्न होने की आशंका थी। उक्त सूचना पर श्रीनगर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए गए युवकों के नाम और पते इस प्रकार हैं:
-
ईशान पुत्र आसीफ, निवासी खान बिल्डिंग, निकट पोस्ट ऑफिस गोपेश्वर, थाना गोपेश्वर, जनपद चमोली (उम्र 18 वर्ष)
-
मोहम्मद मोसिन पुत्र मोहम्मद राशिद, निवासी मोहल्ला जाफ्ता गंज, थाना कोतवाली नजीबाबाद, जनपद बिजनौर, उत्तर प्रदेश (उम्र 21 वर्ष)
-
आदिल पुत्र अजीज नजार, निवासी ग्राम गैर टनसा, थाना गोपेश्वर, जनपद चमोली (उम्र 26 वर्ष)
-
अरमान पुत्र युनुफ, निवासी खान बिल्डिंग, निकट पोस्ट ऑफिस गोपेश्वर, जनपद चमोली (उम्र 18 वर्ष)
चारों युवकों के खिलाफ धारा 170/126/135 बीएनएसएस के अंतर्गत मामला पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। साथ ही युवकों ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगते हुए भविष्य में इस प्रकार की गलती न करने की शपथ भी ली है।
पुलिस टीम
-
उप निरीक्षक मुकेश भट्ट
-
हेड कांस्टेबल 229 नापु संजय कुमार
-
कांस्टेबल 459 नापु दिनेश चौहान
-
होमगार्ड 1920 धर्मेन्द्र
श्रीनगर पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की क्षेत्रवासियों ने सराहना की है। पुलिस प्रशासन ने भी सभी नागरिकों से अपील की है कि यदि इस प्रकार की कोई गतिविधि नजर आती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि समय रहते शांति और सौहार्द बनाए रखा जा सके।