रिपोर्ट : कार्तिक उपाध्याय
कुमाऊं के द्वारा हल्द्वानी के सबसे बड़े अस्पताल सुशीला तिवारी में बिलिंग घोटाला चर्चा का विषय बना हुआ है,अब खुलासा यह हुआ है कि उक्त बिलिंग घोटाले में सिर्फ एक महिला कर्मचारी नहीं बल्कि तीन महिला कर्मचारी सम्मिलित है।
जिसमें से दो नियमित कर्मचारी है तो एक उपनल कर्मचारी है,फिलहाल प्राचार्य द्वारा चिकित्सा निदेशक को दोनों नियमित कर्मचारियों के निलंबन हेतु पत्र भेज दिया गया है एवं उन्हें प्राचार्य कार्यालय में संबद्ध किया गया है,तो वहीं घोटाले की मुख्य आरोपी बताई जा रही उपनल कर्मचारी को अस्पताल से निकाल दिया गया है।
बड़ा सवाल यह बना हुआ है कि आखिर राजस्व चोरी का यह खेल कब से जारी था एवं अब तक कुल कितना राजस्व चोरी किया जा चुका है।
साथ चर्चा यह भी है कि यह महिला कर्मचारी अकेले इतना बड़ा राजस्व चोरी का कार्य नहीं कर सकते इसमें और कितने जिम्मेदार लोग एवं जिम्मेदार अधिकारी शामिल है यह भी जांच का विषय है।
देखना होगा कि चिकित्सा निदेशक द्वारा उक्त नियमित महिला कर्मचारियों को कब तक निलंबित किया जाता है और आगे इन भ्रष्टाचारी महिला कर्मचारीयों पर क्या कार्यवाही होती है।
जांच का विषय यह भी है कि क्या यह रसीद बुक सरकारी ही थी या फिर डुप्लीकेट बुक भी छापी गई थी,यदि डुप्लीकेट बुक छपी गई तो वह किस प्रिंटिंग प्रेस से छापी गई।
इस संदर्भ में जब हमने चिकित्सा निदेशक से वार्ता की तो उन्होंने कहा कि “फिलहाल अस्पताल प्रबंधन द्वारा अपने स्तर से कार्यवाही शुरू कर दी गई है,चिकित्सा निदेशक कार्यालय को अभी पत्र प्राप्त नहीं हुआ है,जैसे ही यह पत्र प्राप्त होता है सभी तथ्यों की जांच करते हुए कठोर कार्यवाही की जाएगी”
राज्य की तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए,उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट से खबरों के लिए संपर्क करें +917505446477 +919258656798