You might also like
देहरादून।
श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, रेसकोर्स की प्रतिभाशाली छात्रा स्तुति कुकरेती ने टेबल टेनिस में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर उत्तराखण्ड की बेटियों और अपने विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। मसूरी स्थित सेंट जॉर्ज कॉलेज में आयोजित 19वीं मेनोराइट इन्विटेशनल टेबल टेनिस प्रतियोगिता के अंडर-19 बालिका वर्ग में स्तुति ने खिताबी जीत हासिल कर यह उपलब्धि अर्जित की।
इस गौरवशाली प्रदर्शन के उपलक्ष्य में श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के माननीय प्रेसीडेंट श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज ने स्तुति को ₹25,000 (पच्चीस हज़ार रुपये) की सम्मान राशि का चेक प्रदान कर उनकी प्रतिभा का सम्मान किया। यह सम्मान बुधवार को श्री दरबार साहिब में आयोजित एक गरिमामय समारोह में प्रदान किया गया।
प्रतियोगिता में देशभर के 17 प्रतिष्ठित स्कूलों के 130 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। फाइनल मुकाबले में स्तुति ने वेल्हम गर्ल्स स्कूल की रिहा ममगाईं को स्ट्रेट सेट्स में 3-0 से हराकर जीत दर्ज की।
विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती प्रतिभा अत्री ने स्तुति की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि वह न केवल पढ़ाई में उत्कृष्ट हैं, बल्कि खेल जगत में भी निरंतर सफलता अर्जित कर रही हैं। उन्होंने कहा कि एसजीआरआर ग्रुप के अंतर्गत संचालित एसजीआरआर एजुकेशन मिशन प्रतिभावान विद्यार्थियों को हर स्तर पर प्रोत्साहित करता है।
प्रधानाचार्य ने इस उपलब्धि का श्रेय विश्वविद्यालय के माननीय प्रेसीडेंट श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज के कुशल मार्गदर्शन को दिया, जिनके नेतृत्व में एसजीआरआर ग्रुप से जुड़े विद्यार्थी शैक्षणिक, सांस्कृतिक और खेलकूद के क्षेत्रों में निरंतर उल्लेखनीय प्रदर्शन कर रहे हैं।
स्तुति के पिता श्री सुयश कुकरेती अधिवक्ता हैं, जबकि माता श्रीमती कल्पना कुकरेती उत्तराखण्ड राज्य सरकार में कार्यरत हैं। विद्यालय के शारीरिक शिक्षक अनिल चंद्र कंडवाल ने उन्हें प्रतियोगिता के लिए मार्गदर्शन और प्रेरणा प्रदान की।
विद्यालय में स्तुति की इस जीत से हर्ष और गर्व का माहौल है। छात्र-छात्राएं भी उनसे प्रेरित होकर अपनी-अपनी प्रतिभाओं को निखारने हेतु उत्साहित हैं।
Discussion about this post