धनोल्टी तहसील में 15,000 रुपये की घूस लेते हुए सरकारी कर्मचारी गिरफ्तार, जांच जारी
Tehri Garhwal (Uttarakhand) – सतर्कता अधिष्ठान देहरादून की Vigilance Trap Team ने टिहरी गढ़वाल के धनोल्टी तहसील में तैनात नाजिर Virendra Singh Kaintura को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है।
Land Registration Scam: शिकायत के आधार पर हुई कार्रवाई
शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी पत्नी ने दिनांक 31 जनवरी 2025 को ग्राम छनाड़, थत्यूड़ जौनपुर, जिला टिहरी गढ़वाल में करीब 1500 वर्ग मीटर भूमि खरीदी थी। भूमि के दाखिल-खारिज (Land Mutation Process) के दौरान नाजिर वीरेन्द्र सिंह कैन्तुरा ने जानबूझकर गलत आपत्ति रिपोर्ट लगाकर प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न की और रिपोर्ट सही करने तथा नाम चढ़वाने के एवज में 15,000 रुपये की रिश्वत (Bribe Money) की मांग की।
Caught Red-Handed: Vigilance Team की प्लानिंग से हुआ खुलासा
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए Vigilance Establishment Dehradun की Trap Team ने सोमवार को तहसील धनोल्टी कार्यालय में प्लानिंग के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी को रिश्वत की रकम लेते वक्त रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
Illegal Wealth Investigation: आरोपी के ठिकानों पर छापेमारी
गिरफ्तारी के बाद टीम द्वारा आरोपी नाजिर के आवासीय और अन्य ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। आय से अधिक संपत्ति (Disproportionate Assets) के एंगल से भी जांच की जा रही है।
Vigilance Appeal: रिश्वत की सूचना बेझिझक दें
निदेशक सतर्कता वी. मुरूगेसन ने इस सफल ऑपरेशन के लिए ट्रैप टीम को कैश रिवॉर्ड (Cash Reward) देने की घोषणा की है। साथ ही सतर्कता अधिष्ठान ने आम जनता से अपील की है कि यदि कोई भी सरकारी कर्मचारी रिश्वत मांगता है या भ्रष्टाचार में लिप्त है तो उसकी जानकारी टोल फ्री नंबर 1064 या WhatsApp नंबर 9456592300 पर बिना डर के