नामांकन और जांच प्रक्रिया
कुल 30,800 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था।
-
जांच में 994 नामांकन निरस्त हो गए।
-
319 उम्मीदवारों ने नामांकन वापस ले लिया।
-
इसके बाद 27,221 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए।
अब 316 ग्राम पंचायत सदस्य, 4 प्रधान, और 1 जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मुकाबला होगा।
इन पदों पर कुल 2,266 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
जिलावार स्थिति
विभिन्न जिलों में उम्मीदवारों और पदों की स्थिति इस प्रकार है—
-
अल्मोड़ा: 49 पद – 98 उम्मीदवार
-
ऊधमसिंह नगर: 109 पद – 226 उम्मीदवार
-
चंपावत: 1 पद – 2 उम्मीदवार
-
पिथौरागढ़: 5 पद – 10 उम्मीदवार
-
नैनीताल: 40 पद – 79 उम्मीदवार
-
बागेश्वर: 1,611 पद – 1,555 उम्मीदवार
-
उत्तरकाशी: 8 पद – 16 उम्मीदवार
-
चमोली: 19 पद – 41 उम्मीदवार
-
टिहरी: 17 पद – 34 उम्मीदवार
-
पौड़ी: 60 पद – 123 उम्मीदवार
-
रुद्रप्रयाग: 13 पद – 26 उम्मीदवार
मतदान व मतगणना
-
मतदान तिथि: 20 नवंबर 2025
-
मतदान केंद्र: 235
-
मतगणना: 22 नवंबर 2025
नामांकन 13–14 नवंबर को संपन्न हुए थे। 16 नवंबर को जांच के बाद 17 नवंबर को नाम वापसी का मौका दिया गया। इसके बाद निर्वाचन आयोग ने आधिकारिक रूप से चुनाव चिह्न आवंटन कर दिया है।









Discussion about this post