केदारनाथ धाम में 60 क्विंटल वजनी कांसे का भव्य ऊं स्थापित होने जा रहा है l जिसकी आकृति को गुजरात के बडौदा में तैयार किया गया l प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत केदारनाथ को सुरक्षित करने के साथ ही भव्य रूप से संवारा जा रहा हैं l
भगवान आशुतोष के द्वादश ज्योतिर्लिंग केदारनाथ में गोल प्लाजा में भव्य ऊं की आकृति स्थापित की जाएगी और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने आकृति को स्थापित करने का ट्रायल सफल कर दिया हैं l
पहले चरण में मंदिर परिसर के विस्तार के साथ ही मंदिर मार्ग और गोल प्रात का निर्माण कार्य किया गया था, इन दिनों धाम में दूसरे चरण के कार्य जोरों पर चल रही हैं l गोल प्लाजा जोकि मंदिर से ढाई सौ मीटर पहले संगम के ठीक ऊपर स्थित है वहां पर आकृति को स्थापित किया जा रहा हैं l
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण लोनिवि ने हाइड्रा मशीन की मदद से ओम की आकृति को गोल प्लाजा में स्थापित करने के लिए ट्राईल को पूरी तरह सफल किया l
कार्यदायी संस्था के ईई विनय झिक्वांण ने बताया कि ऊं की आकृति को पूरी तरह से सुरक्षित करने के लिए इसके चारों तरफ से तांबे से वेल्डिंग की जाएगी। साथ ही मध्य हिस्से के साथ ही किनारों को भी सुरक्षित किया जाएगा, जिससे बर्फबारी से इसे नुकसान न हो। एक सप्ताह में ऊं आकृति को स्थायी रूप से स्थापित कर दिया जाएगा।
Discussion about this post