देहरादून: उत्तराखंड में दिन प्रतिदिन हादसो की खबरे सामने आती रहती है। आय दिन हादसे बढ़ते ही जा रही है थमने का नाम नहीं ले रहे है। वही खबर पिथोरागढ़ से सामने आ रही है जहा पर घाट पिथौरागढ़ नेशनल हाईवे में 11 देवी के पास एक पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलो को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।
पिथौरागढ़ के आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एक पिकअप वाहन पिथौरागढ़ से चंपावत की ओर जा रहा था इस दौरान सुबह के समय वाहन ग्यारहदेवी के पास डिवाइडर से टकराकर सड़क पर ही पलट गया। वाहन में सवार चार लोग गाड़ी से छिटक कर 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने सर्च और रेस्क्यू अभियान चलाया। जिसके बाद चारों घायलों को रेस्क्यू कर जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां 2 लोगों को डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित किया गया तो गंभीर रूप से घायल 2 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। गाड़ी में सवार सभी लोग उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं जो पिथौरागढ़ में दरी और मैट बनाने का काम किया करते थे। दुर्घटना की वजह ड्राइवर को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है।
Discussion about this post