देहरादून के मुख्य शिक्षा अधिकारी मुकुल सती के खिलाफ विजिलेंस ने विभागीय कार्रवाई की संस्तुति कर दी है।
मुकुल सती के खिलाफ लंबे समय से फर्जी उपस्थिति के आधार पर B.Ed की डिग्री प्राप्त करने का आरोप था।
नैनीताल निवासी तथा उत्तराखंड आंदोलनकारी भास्कर चंद्र ने इनके खिलाफ फर्जी ढंग से उपस्थिति दर्शा कर B.Ed की डिग्री प्राप्त करने और नौकरी लेने का आरोप लगाया था। हाल ही में उन्होंने इसकी शिकायत सीएम पोर्टल पर की थी।
नैनीताल पुलिस ने भी इनके खिलाफ जांच की थी। लेकिन विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत के कारण कोई कार्यवाही नहीं हो पाई थी।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सतर्कता को भी तमाम दस्तावेज प्रेषित कर दिए गए हैं और सचिव विद्यालय शिक्षा को अपने स्तर से कार्यवाही करने के लिए कहा गया है।
विजिलेंस की कार्यवाही के बाद मुकुल कुमार पर फर्जी डिग्री के आरोप में शिकंजा कसना तय माना जा रहा है।