आज दिनांक 30 मई 2022 को राजकीय महाविद्यालय चंद्रबदनी (नैखरी) टिहरी गढ़वाल में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ सुषमा चमोली जी की अध्यक्षता में करियर काउंसलिंग सेल द्वारा ‘Indian judiciary: Structure, practical aspect & job opportunities’ विषय पर एक काउंसलिंग प्रोग्राम आयोजित किया गया जिसमें रिसोर्स पर्सन के रूप में श्री जे पी चंद (एडवोकेट ,नोटरी हिंडोलाखाल) रहे। इस बीच कार्यक्रम में मंच संचालन गौरव (बीए द्वितीय वर्ष )ने किया।
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए सर्वप्रथम कार्यक्रम संयोजक वंदना सिंह ने कार्यक्रम के उद्देश्य एवं विषय को स्पष्ट किया जिसमें उन्होंने बताया कि आज के कार्यक्रम का लक्ष्य न्यायिक क्षेत्र में रोजगार की संभावनाओं के साथ-साथ उसके व्यावहारिक पहलुओं पर चर्चा करना है ताकि छात्र छात्राएं न्याय व्यवस्था से परिचित हो सके और उनका रुझान इस क्षेत्र में बढ़ सके।
तत्पश्चात वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ पीएस बिष्ट (समाजशास्त्र विभाग) द्वारा भारतीय न्यायपालिका की विशेषताएं बताते हुए विभिन्न लाॅ एग्जाम के बारे में छात्रों को अवगत कराया और श्री आशुतोष कुमार (असि0 प्रोफेसर, अर्थशास्त्र) द्वारा भारतीय न्याय व्यवस्था की संरचना स्पष्ट करते हुए इस क्षेत्र में करियर की संभावनाओं पर प्रकाश डाला।
तत्पश्चात रिसोर्स पर्सन के रूप में मुख्य अतिथि जी ने भारतीय न्यायपालिका की कार्यप्रणाली एवं व्यावहारिक पहलुओं पर विस्तृत विस्तृत चर्चा की साथ ही आम जनता के बीच लीगल अवेयरनेस की कमी के कारण होता शोषण एवं उसके उपचार के रूप में संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागरूकता की आवश्यकता पर बल दिया इसके बाद question-answer session रखा गया जिसमें बच्चों के questions & queries के उत्तर दिए गए।
अंत में प्राचार्य मैंम ने करियर काउंसलिंग सैल कों कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएं देते हैं धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
Discussion about this post