देहरादून: उत्तराखंड मे इस 25 मई को होने जा रही डीएलएड यानी डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन की प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लेना चाहते हैं और आवेदन कर चुके हैं। उनके लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परीषद ने डीएलएड की वेबसाइट में अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र अपलोड कर दिए हैं।
डीएलएड अभ्यर्थी अपना पंजीकरण नंबर और पासवर्ड या नाम और जन्मतिथि भरकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। अगर ऑनलाइन मोड में प्रवेश पत्र हासिल करने में दिक्कत हो रही है तो भी घबराएं नहीं। ऑफलाइन प्रवेश पत्र पाने के लिए नोडल केंद्र में ऑनलाइन आवेदन पत्र की छायाप्रति और दो पासपोर्ट साइज की फोटो ले जाकर प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। आफलाइन प्रवेश पत्र के लिए नोडल केंद्र में ऑनलाइन आवेदन पत्र की छायाप्रति व दो पासपोर्ट साइज की फोटो ले जाकर प्रवेशपत्र प्राप्त कर सकते हैं।
बता दें कि इस बार डीएलएड प्रवेश परीक्षा के लिए 33,342 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। आवेदन प्रक्रिया अप्रैल में संपन्न हुई। अब 25 मई को परीक्षा होनी है। परिषद की सचिव नीता तिवारी ने बताया कि अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड या नाम व जन्मतिथि भरकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। ऑफलाइन प्रवेश पत्र 23 से 24 मई को नोडल परीक्षा केंद्र से हासिल किया जा सकता है। परीक्षा शहर व नोडल परीक्षा केद्रों की सूची परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध है। राज्य के 151 केंद्रों में यह परीक्षा होगी। अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र www.ukdeled.com एवं www.ubse.uk.gov.in के विभागीय परीक्षा आइकन पर अपलोड किए गए हैं।