उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने अब विभिन्न परीक्षाओं को लेकर एक बड़ी अपडेट जारी कर दी है।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने परीक्षा के आधार पर टंकण परीक्षा की अनिवार्यता के दृष्टिगत सम्मिलित होने वाले अभ्यार्थियों की श्रेष्ठता सूची जारी कर दी है।
दरअसल,उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा कनिष्ठ सहायक डाटा एंट्री ऑपरेटर, कनिष्ठ सहायक कंप्यूटर ऑपरेटर टाइपिस्ट, कर संग्रह कर्ता, अमीन भूमि अध्यापित निरीक्षक, सर्वे लेखपाल, रिकॉर्ड कीपर, पेशकार टेलीफोन, ऑपरेटर सहित अन्य पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा 31 अक्टूबर 2021 को आयोजित की गई थी।
उस लिखित परीक्षा के आधार पर टंकण परीक्षा की अनिवार्यता के दृष्टिगत सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों की औपचारिक श्रेष्ठता सूची आयोग की 29 अप्रैल 2022 को वेबसाइट में जारी कर दी गई है। लिहाजा लिखित परीक्षा के बाद अब टंकण परीक्षा की निर्धारित तिथि 30 मई 2022 से 1 जून 2022 तक रखी गई है और सभी अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट से 23 मई को प्राप्त कर सकेंगे।