देहरादून: उत्तराखंड में आय दिन अधिकारियों के साथ नेताओं की बदसलूकी की खबरे सामने आती रहती है। भाजपा नेताओं की तनाशाई से अधिकारी भी बहुत परेशान है। वही खबर पुरोला से सामने आ रही है। जहा पर एसडीएम ने पुरोला विधायक दुर्गेश लाल के खिलाप 28 मई को थाने में तहरीर दी है। कहा की उन्हें पुरोला विधायक दुर्गेश लाल से जान का खतरा है।
तहरीर पढ़ें
थानाध्यक्ष,पुरोला।
विषय:-प्राथमिकी दर्ज किये जाने के सम्बन्ध में।
उपर्युक्त विषयक अवगत करना है कि दिनाँक 21.05.2022 को नगर पंचायत पुरोला द्वारा निकाय क्षेत्रार्न्तगत अवैध अतिक्रमण हटवाया गया। इसके अतिरिक्त विधायक द्वारा दिनांक 21.05.2022 को लगभग 10.00 बजे मुझे विश्राम गृह पुरोला मे आने को कहा गया, किन्तु मेरे द्वारा रात्रि समय अधिक होने के कारण असमर्थता व्यक्त की गयी। चूँकि मुझे विश्वस्त सूत्रों से विज्ञ हुआ था कि विधायक एवं उनके राजनैतिक मित्र मेरे साथ किसी प्रकार की अभद्र भाषा का प्रयोग कर बतमीजी कर सकते है। अगली तिथि को प्रातः मैं विधायक से मिलने गया तथा विधायक द्वारा मुझे विश्राम गृह में मिलने से मना किया गया तथा मुख्य बाजार में ही मिलने को कहा गया तथा श्री दुर्गेश्वर लाल, विधायक पुरोला द्वारा दिनांक 22.05.2022 को मुख्य बाजार पुरोला में हंगामा किया गया एवं इनके समर्थको द्वारा उप जिलाधिकारी पुरोला मुर्दाबाद की नारेबाजी की गयी, साथ ही मेरे साथ अभद्र भाषा का प्रयोग कर नोंक-झोंक की गयी तथा विधायक समय-समय पर मुझ पर कार्यालय में अवैध कार्य करवाये जाने का अनावश्यक दबाब बनाते रहते है तथा यह कथन का उपयोग करते है कि मै यहाँ का विधायक हूँ आपको मेरी प्रत्येक बात माननी होगी।
इस प्रकार के घटना कम में विधायक द्वारा आवेश मे आकर मेरे विरूद्ध कृष्णा राणा, निवासी ग्राम फिताड़ी के माध्यम सें सोशल मिडिया पर भ्रामक शिकायती पत्र डलवाये जा रहे है। उक्त पुराने शिकायती पत्र आज की तिथि दिनॉक 28.05.2022 को सोशल मिडिया पर डाले जाने के कारण मेरी व्यक्तिगत एवं विभाग की छवि धूमिल हो रही है। साथ ही विधायक के स्तर से मुझे हत्या करवाये जाने की धमकी (जिससे कि मेरी जान को खतरा है) तथा एस०सी० / एस०टी० एक्ट अर्न्तगत मुकदमा दर्ज करवाये जाने इत्यादि कई प्रकार की धमकियों भी प्राप्त हो रही है, चूँकि पूर्व मे परगना पुरोला क्षेत्रार्न्तगत उप जिलाधिकारी आवास जैसे स्थानों में आगजनी जैसी घटनाऐं घटित हो चुकी है तथा मेरे पूर्ववर्ती उप जिलाधिकारियों के साथ विभिन्न प्रकार की घटनाऐं भी घटित हुयी है, जिसके दृष्टिगत भविष्य मे यदि मेरे साथ किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होती है तो उसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी श्री दुर्गेश्वर लाल, विधायक पुरोला की रहेगी।
अतः अनुरोध है कि मेरे उपरोक्त प्रार्थना पत्र को स्वीकार करते हुये श्री कृष्णा राणा, निवासी ग्राम फिताड़ी एवं श्री दुर्गेश्वर लाल, विधायक पुरोला के विरूद्ध मेरे विरूद्ध उपरोक्त साजिश रचने तथा मेरी निजी / व्यक्तिगत एवं विभाग की छवि धूमिल करने के सम्बन्ध में प्राथमिकी दर्ज करने का कष्ट करें। संलग्नकः- सोशल मिडिया स्क्रीन सॉट प्रिंट।
प्रतिलिपि
( सोहन सिंह सैनी) उप जिलाधिकारी,