देहरादून: मसूरी में गाड़ी हटाने को लेकर पर्यटकों और टैक्सी चालक में हुआ विवाद में पर्यटकों ने टैक्सी चालक पर चाकू से हमला कर दिया।
इससे टैक्सी चालक के सर,हाथ पेट व कमर पर कई गहरे घाव हो गए स्थानीय लोगों ने दो पर्यटकों को पकड़कर धुनाई कर दी जबकि उनके साथी फरार हो गए पुलिस ने घायल टैक्सी चालक और एक पर्यटक को अस्पताल पहुंचाया।
वहीं दूसरे को हिरासत में ले लिया है। पर्यटक दिल्ली के रहने वाले हैं बताए गए है।
आपको बता दे कि रविवार को टैक्सी चालक सुमित कठैत सवारी लेने जा रहा था लाइब्रेरी से हाथी पाव वाले मार्ग पर पर्यटकों की दो बाइक और कार बीस रास्ते में खड़ी थी टैक्सी चालक सुनील ने वाहन हटाने को कहा तो प्रेरकों ने विवाद शुरू कर दिया।
चालक कार से बाहर निकला तो पर्यटको ने मारपीट करते हुए टैक्सी चालक पर चाकू से हमला कर दिया।
मारपीट देख स्थानीय लोग एकत्र हो गए और उन्होंने 2 पर्यटकों को पकड़कर धुनाई कर दी।
उनके अन्य साथी भाग गए गुस्साए लोगों ने पर्यटकों की कार और बाइक को भी नुकसान पहुंचाया पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस और घायल टैक्सी चालक को अस्पताल पहुंचाया वहीं दिल्ली निवासी दोनो पर्यटकों को पैर में चोट होने के कारण उसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सीईओ मसूरी पलवी त्यागी भी मौके पर पहुंची प्रभारी निरीक्षक गिरीश चंद्र शर्मा ने कहा की टैक्सी चालक की ओर से तहरीर दी गई थी। हालांकि देर शाम मामले में समझौता हो गया।