पिता ने जिस बेटी को लाड प्यार से पाला है उसी बेटी ने अपने पति के साथ मिलकर अपने ही पिता को मार दिया।
आपको बता दे कि बाप और बेटी का रिश्ता बहुत अनोखा होता है। एक पिता अपनी बेटी को हर मुशखिल से बचाता है।लेकिन आज के दौर में अब रिश्तों की अहमियत खत्म होती जा रही है।
उत्तराखंड में शर्मनाक घटनाएं सामने आती रहती है लेकिन खबर जो अब सामने आ रही है हैरत कर देने वाली है।
बाप-बेटी के रिश्ते को कलंकित कर देने वाला यह मामला उत्तरकाशी जिले से प्रकाश में आया है, जहां बेटी ने दामाद के साथ मिलकर पिता को मौत के घाट उतार दिया।
जिस पर राजस्व पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया था। अब जिला कोर्ट ने बेटी और दामाद को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है और इसके साथ ही 15 -15 हजार रुपए अर्थदंड जमा करने के आदेश दिए हैं।
बेटी दामाद ने पिता की हत्या
यह मामला उत्तरकाशी जनपद के नौगांव ब्लॉक के तियां गांव में जून 2019 में आरोपी कविता और उसके पति सुनील ने किसी बात को लेकर अपने पिता त्रेपन लाल की हत्या कर दी।
आपको बता दें कि कविता मृतक त्रेपन लाल की पहली पत्नी की बेटी है। इस दौरान मृतक की दूसरी पत्नी और बेटा डर की वजह से जंगल की ओर भाग गए और ग्राम प्रहरी को सूचना दी थी।
मौके पर पहुंचे राजस्व निरीक्षक ने हत्या में इस्तेमाल हथियार को भी बरामद कर लिया था और आरोपियों को हिरासत में ले लिया।
आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद राजस्व पुलिस ने विवेचना शुरू की और 1 सितंबर 2019 को मामले में राजस्व उपनिरीक्षक राजेश सिंह रावत ने आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया था। शुक्रवार को मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से शासकीय अधिवक्ता यशपाल सिंह रावत ने 7 गवाह और अन्य साक्ष्य पेश किए। जिस पर फैसला सुनाते हुए जिला एवं विशेष सत्र न्यायधीश कौशल किशोर शुक्ला की अदालत ने मृतक की बेटी और दामाद को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई।