देहरादून- शिक्षा महकमे में ब्लॉक और संकुल संदर्भ व्यक्ति यानी बीआरपी और सीआरपी की नियुक्ति को लेकर समग्र शिक्षा अभियान ने फैसला लिया है। जिसमें 285 बीआरपी के पदों पर विभागीय शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति और 670 पदों पर आउट सोर्स पर नियुक्तियां की जाएंगी।
Uttarakhand broadcast news, letest Uttrakhand education news in Hindi, today’s Uttarakhand latest education news
समग्र शिक्षा अभियान कार्यालय में राज्य परियोजना निदेशक डीजी शिक्षा बंशीधर तिवारी (banshidhar Tiwari) की अध्यक्षता में इस बैठक में फार्मूले पर सहमति बनी है, जिसे शासन में भेजा जा रहा है। शासन की अनुमति मिलने के बाद ही चयन प्रक्रिया शुरू होगी।
Uttarakhand broadcast news, letest Uttrakhand education news in Hindi, today’s Uttarakhand latest education news
इसके अलावा सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक गुणवत्ता सुधार के लिए 1 जुलाई से देहरादून में दो दिवसीय शिक्षा चिंतन शिविर का आयोजन किया जा रहा है शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत (Dhan Singh Rawat) ने इस के निर्देश दिए हैं। इस शिविर में शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी शामिल होंगे और शिविर में वर्तमान चुनौतियां कमियों के साथ अच्छाई पर भी विस्तार से मंथन होगा।