देहरादून: इंडियन मिलिट्री एकेडमी की पासिंग आउट परेड (पीओपी) के दौरान भारत माता को 288 सुरक्षा जांबाज मिल गए हैं, वहीं दूसरी तरफ एसटीएफ उत्तराखंड ने IMA पासिंग आउट परेड के दौरान संदिग्ध को पकड़ा।
मिली जानकारी के अनुसार खुद को आईएमए भारतीय सैन्य अकादमीए देहरादून में प्रशिक्षु सैन्य अधिकारी बताने वाले को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है।
वहीं आरोपी पूर्व में जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में सेना में था। साल 2016 में नौकरी पर वापस न आने पर इसे सेना द्वारा भगोड़ा घोषित किया गया था।
एसटीएफ और आर्मी इंटेलीजेंस टीम ने आईएमए के पास पासिंग आउट परेड के समय जयनाथ शर्मा पुत्र उदयराज शर्मा निवासी ग्राम अड़बढ़ाहा देवीपुर जिला महाराजगंजए उत्तर प्रदेश को संदिग्ध अवस्था में देखा।
इसके बाद उसे पूछताछ के लिए गोपनीय स्थान पर ले जाया गया। जहां आरोपी भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट रैंक के अधिकारी की फर्जी वर्दी पहने हुए था।
पूछताछ में उसने बताया कि वह पूर्व में सेना में था। साल 2017 में उसे भगोड़ा घोषित कर दिया गया था। उसने अपने घर और आसपास रहने वालों को बताया था कि वो आईएमए में ऑफिसर की ट्रेनिंग कर रहा है
संदिग्ध के विरुद्ध थाने में विधिक कार्यवाही और मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। इस ऑपरेशन को अंजाम देने वालों में निरीक्षक अबुल कलामए उपनिरीक्षक यादविंदर सिंह बाजवाए हेड कांस्टेबल वेद प्रकाश भट्टए कांस्टेबल ब्रिजेंद्र और कांस्टेबल महेंद्र नेगी शामिल रहे।
Discussion about this post