त्यूणी अग्निकांड : सस्पेंड हुआ नायब तहसीलदार
त्यूनी अग्निकांड मामले में लापरवाही के चलते समय पर कार्यवाही न करने के आरोप पर स्थानीय नायब तहसीलदार को देहरादून जिलाधिकारी ने निलंबित कर दिया।
हादसे पर दुख जताते हुए उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मृतक के परिजनों को दो-दो लाख सहायता राशि देने की घोषणा की है।
त्यूणी अग्निकांड हादसे में 4 मासूम बच्चों की मौत पर दुख जताते हुए पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने फायर विभाग DIG निवेदिता कुकरेती को पूरे प्रकरण की जांच सौंपी है। साथ ही DGP ने डीआईजी फायर से उपरोक्त घटना की जांच प्राथमिकता के आधार पर 03 दिवस के भीतर संपादित कर रिपोर्ट प्रेषित के आदेश दिए गए हैं।
इस मामले में अग्निशमन के अधिकारियों को लाइन हाजिर किया गया है,हालांकि अभी इस घटना की उच्च स्तरीय जांच जारी है।
Discussion about this post