UKPSC Assistant Accountant Exam News: रविवार को यानी कल 49 केंद्रों पर 20 हजार युवा सहायक लेखाकार की परीक्षा देंगे।जिसके लिए आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है।
सभी केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। अभ्यर्थियों को निर्देश दिए गए हैं कि चेकिंग के मद्देनजर परीक्षा से पहले केंद्र पर पहुंचें।उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की सहायक लेखाकार परीक्षा रविवार को प्रदेश में 49 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। आयोग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। परीक्षा के लिए देहरादून में सर्वाधिक 16 केंद्र बनाए गए हैं।आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है।
उन्होंने बताया कि सभी केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। अभ्यर्थियों को निर्देश दिए गए हैं कि चेकिंग के मद्देनजर परीक्षा से पहले केंद्र पर पहुंचें। उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए अल्मोड़ा में चार, चंपावत में तीन, श्रीनगर पौड़ी में तीन, देहरादून में 16, नैनीताल में सात, ऊधमसिंह नगर में छह और हरिद्वार में दस केंद्र बनाए गए हैं।
किस जिले में कितने केंद्र और कितने अभ्यर्थी
जिले का नाम परीक्षा केंद्र अभ्यर्थियों की संख्या
अल्मोड़ा – 04 1125
चंपावत – 03 801
श्रीनगर, पौड़ी – 03 946
देहरादून -16 7778
नैनीताल. -07 3378
ऊधमसिंहनगर. -06 2339
हरिद्वार -10 4320
Discussion about this post