परीक्षा-2022, हेतु प्रकाशित विज्ञापन संख्या-A-5/E- 3/DR/JA/2022-23 दिनांक 30 नवम्बर, 2022 के क्रम में निम्नांकित 678 अभ्यर्थी जो कम्प्यूटर परिचालन के आधारभूत ज्ञान की प्रायोगिक परीक्षा एवं टंकण परीक्षा (हिन्दी व अंग्रेजी) में सम्मिलित नहीं हुए, को अनर्ह घोषित किया गया है।एतदद्वारा सूचित किया जाता है कि कनिष्ठ सहायक परीक्षा-2022,
हेतु प्रकाशित विज्ञापन संख्या-A-5/E-3/DR/JA/2022-23 दिनांक 30 नवम्बर, 2022 म में निम्नांकित 678 अभार्थी जो कम्प्यूटर परिचालन के आधारभूत ज्ञान की प्रायोगिक परीक्षा एवं टकम परीक्षा (हिन्दी व अंग्रेजी) में सम्मिलित नहीं हुए, को अनई घोषित किया गया हैउपरोक्त के अतिरिक्त ऐसे 201 अभ्यर्थी जो दिनांक 12.09.2023 से 21.09.2023 तक सम्पन्न अभिलेख सत्यापन कार्यक्रम में अनुपस्थित रहे. को अनई घोषित किया गया है-ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने अभिलेख सत्यापन के समय
प्रस्तुत अभिलेखों के क्रम में श्रेणी परिवर्तन हेतु अनुरोध किया है किन्तु वे परिवर्तित श्रेणी की कट-ऑफ में नहीं आते है, को अनर्ह घोषित किया गया है।
Discussion about this post