चर्चित जिलापंचायत हाकम समेत 24 के विरूद्ध चार्जशीट दाखिल
देहरादून : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक प्रकरण की जांच कर रही उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने मुख्य आरोपित हाकम सिंह सहित 24 आरोपितों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में चार सीट दाखिल कर दी है।
प्रकरण में एसटीएफ हाकम समेत अब तक कुल 13 आरोपितों की संपत्ति चीज कर चुकी है सह-मुख्य आरोपित लखनऊ स्थित आरएमएस कंपनी के मालिक राजेश चौहान के संपत्ति की जांच अभी की जा रही है।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के स्नातक स्तरीय परीक्षा के पेपर लीक मामले में 22 जुलाई 2022 को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर मुकदमा दर्ज हुआ था।
प्रकरण में अब तक 64 आरोपित गिरफ्तार हो चुके हैं जिनसे पूछताछ में पता चला कि किस तरह से यह पेपर लीक की चेन।लखनऊ से शुरू हुई और धामपुर होते हुए उत्तरकाशी तक जा पहुंची।
दिसंबर 2022 के दौरान एसटीएफ ने नकल माफिया के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की।इसमें उन्हीं आरोपितों को शामिल किया गया।जिनका पेपर लीक करने में सीधा हाथ था।इन 24 आरोपितों ने प्रिंटिंग प्रेस व यूकेसीएसएससी से पेपर लीक कर अभ्यर्थियो को बेचा
इनमें से नकल माफिया हाकम सिंह की कुछ संपत्ति को ध्वस्त भी किया जा चुका है।
Discussion about this post