देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भर्ती घोटाले मामले में तीन और आरोपित को जमानत मिल गई है।
कोर्ट ने 50-50 हजार के निजी मुचलके पर जमानत मंजूर की। इस प्रकरण के अब तक कुल 22 आरोपित को जमानत मिल चुकी है। जबकि, 19 आरोपित अभी जेल में हैं।
पेपर लीक मामले और गैंगस्टर एक्ट के आरोपित जगदीश गोस्वामी, चंदन मनराल और बलवंत रौतेला को जमानत मिली। कोर्ट ने तीनों के देश छोड़ने पर पाबंदी लगाई है। भर्ती घोटाले मामले में अब तक गैंगस्टर एक्ट के कुल सात आरोपित जमानत ले चुके हैं।
Discussion about this post