देहरादून। जनपद देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें शहर में विभिन्न मार्गों पर रोड कटिंग, अंडरग्राउंड पाइपलाइन, और मोबाइल टावर स्थापना की अनुमति से संबंधित प्रस्तावों पर चर्चा हुई।
बैठक में यूपीसीएल, गेल, यूयूएसडीए, एडीबी सहित अन्य कार्यदायी संस्थाओं के प्रस्तावों को सशर्त अनुमति दी गई। डीएम ने निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्य केवल रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक ही किए जाएंगे और 10 नवंबर के बाद ही अनुमति प्रभावी होगी।
सार्वजनिक उपयोगिता कार्यों की अनुमति, लेकिन सख्त निगरानी के साथ
डीएम सविन बंसल ने कहा कि बिजली लाइन, पेयजल, सीवरेज और गैस पाइपलाइन जैसी public utilities को भूमिगत करने के लिए सड़क खोदने की अनुमति दी जा रही है, लेकिन इस दौरान प्रशासन की Quick Response Team (QRT) इन कार्यों पर पैनी नजर रखेगी।
उन्होंने साफ कहा कि —
“अनुमति से अधिक रोड कटिंग, खुदाई छोड़ना, या सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर प्रशासन जब्ती और मुकदमे से गुरेज नहीं करेगा।”
निर्माण कार्यों की लेट लतिफी पर होगी सख्त कार्रवाई
डीएम ने चेतावनी दी कि निर्माण कार्यों की देरी से जनता को असुविधा हुई तो जिम्मेदार एजेंसी पर कार्रवाई तय होगी। उन्होंने कहा कि शहर को लंबे समय तक अस्तव्यस्त नहीं रखा जा सकता, इसलिए निर्धारित समयसीमा का सख्ती से पालन जरूरी है।
सुपरविजन की जिम्मेदारी एजेंसी की, लापरवाही पर कानूनी कार्रवाई तय
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि सभी एजेंसियां अपने कार्यों का स्वयं सुपरविजन करें। यदि QRT निरीक्षण में खामियां मिलीं तो विधिक एक्शन लिया जाएगा।
साथ ही, स्मार्ट सिटी के कैमरों को नुकसान पहुंचने की घटनाओं पर भी नाराजगी जताते हुए उन्होंने कहा कि अब संस्थाओं को स्मार्ट सिटी से NOC लेना अनिवार्य होगा।
खुदाई से पहले डंपिंग जोन और समय सीमा की जानकारी अनिवार्य
डीएम ने निर्देश दिए कि पेयजल निगम और अन्य संस्थाएं अनुमति पत्र में अपने डंपिंग जोन की स्थिति, कार्य की पूर्ण जानकारी और निर्धारित समयावधि का उल्लेख करें।
साथ ही सड़क खुदाई की अनुमति से पहले सड़क मरम्मत हेतु धनराशि जमा कराना अनिवार्य होगा।
“पुराने कार्य पूर्ण किए बिना नए निर्माण कार्यों की अनुमति नहीं दी जाएगी।” — डीएम सविन बंसल
उप जिलाधिकारी करेंगे साइट विजिट
बैठक में डीएम ने एसडीएम कुमकुम जोशी को यूपीसीएल, गेल, एडीबी और यूयूएसडीए के कार्यों की साइट विजिट के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि साइटों पर कार्यदायी संस्थाओं को अपने कार्मिक मौके पर रखना होगा ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या लापरवाही से बचा जा सके।
बैठक में ये रहे उपस्थित
बैठक में स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एसीईओ तीरथपाल सिंह, एसडीएम कुमकुम जोशी, अधीक्षण अभियंता लोनिवि ओमपाल सिंह, यूपीसीएल, एडीबी, यूयूएसडीए, रिलायंस जियो, गेल, वोडाफोन आदि कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।












Discussion about this post