देहरादून : अव्यवस्थाओं को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने सरकार पर सवाल उठाए है।
कहा कि चारधाम यात्रा की व्यवस्थाएं कराने मे सरकार असफल रही है। देश विदेश से आ रहे श्रद्धालुओं को बुनियादी सुविधाओं के लिए भी तरसना पड़ रहा है। प्रेस कांफ्रेंस में माहरा ने कहा कि समय पर स्वास्थ्य सुविधाएं न मिलने के कारण कुछ यात्रियों की मृत्यु हो चुकी है।
आपको बता दें कि करन आज ही गढ़वाल के दौरे से वापस लौटे हैं। करन ने कहा कि, यात्रा रूट पर हादसे की खबरे रोज ही आ रही हैं। साथ ही उन्होंने कहा की शौचालय तक की भी व्यवस्था नहीं है। बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के नाम पर लोगों के घर उजाड़ दिए गए हैं। माहरा ने सरकार से तत्काल यात्री सुविधाओं को बढ़ाने और गरीब तीर्थ यात्रियों के लिए निशुल्क रैन बसेरे बनाने की मांग की।
माहरा ने कहा कि बिजली संकट में भी सरकारी स्तर पर बड़े पैमाने पर खेल हो रहा है। चंपावत उपचुनाव के बाद इसका खुलासा किया जाएगा। साथ ही माहरा ने श्रद्धालुओं को हो रही परेशानियों के चलते सरकार को नाकाम सिद्ध किया।
Discussion about this post