ब्यूरो न्यूज़ उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट
उत्तराखंड के तराई क्षेत्र से आज की बड़ी खबर सामने आ रही हैं,आज दोपहर से खबर लिखे जाने तक लगातार तराई पूर्वी प्रभाग के भाखड़ा और टांडा रेंज के जंगल नेशनल हाईवे के दोनो तरफ से धधक रहें हैं।
आग इतनी भयानक हैं की दोपहर मजबूर होकर हाइवे को रोकना पड़ा,रामपुर रोड से रुद्रपुर आने जाने वाले वाहनों को लालकुआं बरेली रोड डायवर्ट करना पड़ा।
लगातार वन विभाग के कर्मचारी,ग्रामीण फायर वाचर सहित दमकल विभाग आग बुझाने का प्रयत्न तो कर रहें हैं लेकिन बेकाबू आग के सामने ये प्रयास बौने साबित हो रहें हैं।
उत्तराखंड की वन संपदा लगातार खतरे में हैं,लगातार जलते जंगलों की सुरक्षा अब बेहद जरूरी हो गई हैं,सरकार को जरूरत हैं कुछ कठोर निर्णय लेने की,अधिकारी सिर्फ इस आग के सामने कागज बना फाइल ही भरते हैं आखिर क्या कारण हैं की हर वर्ष आगजनी से वन संपदा को नुकसान में इजाफा ही हो रहा,आखिर क्यों पूरा सिस्टम लाचार हैं फेल हो चुका हैं,हालत ये हैं जो आर्थिक कमजोर ग्रामीण फायर वाचर आग बुझाने में अधिकारियों की लाज बचाने का कार्य करते हैं उनका मानदेय तक समय से विभाग नहीं दे पाता,आगजनी की इन घटनाओं से पूरा बन विभाग सवालों के घेरे में हैं लेकिन वह भी जानते हैं कुछ दिन सवाल होंगे फिर बरसात में थोड़ी हरियाली आते ही सारे सवाल दब जायेंगे।
राज्य की तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट से,खबरों के लिए संपर्क करें +917505446477,+919258656798
Discussion about this post