जिला आबकारी अधिकारी उधम सिंह नगर अशोक मिश्रा को विजिलेंस ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों अरेस्ट किया है एसएसपी विजिलेंस धीरेंद्र सिंह गुंज्याल ने बताया है की शराब कारोबारी से अधिभार उठान के नाम पर एक प्रतिशत रिश्वत देने की लगातार शिकायतें मिल रही थी और विभाग को एक लिखित शिकायत भी।मिली थी।जांच में मामला सही पाया गया।
कारोबारी जिला आबकारी अधिकारी अशोक मिश्रा को ₹30000 पहले दे चुका था और 10 लख रुपए की शराब उठान में 1 प्रतिशत के हिसाब से उसे ₹70000 और देने थे आज अशोक मिश्रा रिश्वत ₹70000 लेते समय विजिलेंस की टीम द्वारा अरेस्ट कर लिए गए है विजिलेंस सूत्रों की माने तो विजिलेंस यह कार्रवाई तीन दिन पहले ही कर सकती थी परंतु अशोक मिश्रा 3 दिन के अवकाश पर भी चले गए थे जिस वजह से यह कार्रवाई होने में विलंब हुआ है एसपी विजिलेंस धीरेंद्र गुंज्याल ने बताया है की अभी आधिकारिक रूप से गिरफ्तारी हो चुकी है और आरोपी को लेकर उनके घर व अन्य स्थानों पर भी सर्च की जाएगी।
Discussion about this post