ब्यूरो न्यूज़ उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट
बीते दिनों उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट ने जिला पंचायत बागेश्वर में दो वर्ष पूर्व पास हो चुकी शामा रामलीला ग्राउंड की दीवार को लेकर आरटीआई सहित फर्जी बन चुके कार्य के बोर्ड की खबर लिखी थी जिसका असर हुआ हैं।
जो ग्रामीण दीवार के बजट दो वर्ष पूर्व पास हो जाने की खबर से बेखबर थे अब वह जागे हैं और उन्होंने आक्रोश दिखाया हैं,अब उन्होंने जिला पंचायत बागेश्वर और जिला पंचायत मुख्य अधिकारी बागेश्वर को दीवार पर सवाल पूछकर जगाया हैं,अधिकारी ने भी अपनी कुंभकरण वाली नींद को तोड़ा हैं और कुर्सी पर जागते हुए ठेकेदार को जगाने के लिए पत्र लिख डाला हैं ये हाल हैं डबल इंजन वाली सरकार के तताकतीथ राम राज्य के वो भी देवभूमि में।
आज की खबर
ज़िला पंचायत शामा के मुख्यालय में रामलीला मैदान निर्माण में योजना बोर्ड बनने के बाबजूद भी मैदान निर्माण ना होने को लेकर उत्तराखण्ड बेरोज़गार संघ के कुमाऊँ संयोजक युवा समाजसेवी भूपेन्द्र कोरंगा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने अपर मुख्य अधिकारी ज़िला पंचायत बागेश्वर और ज़िला पंचायत अध्यक्ष बागेश्वर से मुलाक़ात की।
भूपेन्द्र कोरंगा के साथ ग्रामीणों ने ज़िला पंचायत बागेश्वर पर गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए निम्न तीन बिंदुओं पर कार्यवाही की माँग की
1- 2022-23 की योजना अभी तक नहीं पूरी की जाने को लेकर जवाबदेही तय की जाएँ और ज़िम्मेदार के ख़िलाफ़ कार्यवाही की जाय।
2- कार्य शुरू नहीं होने के बाबजूद भी बनाये गये योजना बोर्ड की जाँच की जाएँ और दोषी पर कार्यवाही की जाय।
3- योजना निर्माण के पूर्ण होने की अवधि लिखित रूप में बताई जाए।
पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य नरेंद्र कोरंगा ने बताया कि रामलीला मैदान का निर्माण नहीं होने से उत्तरैणी कौतिक का आयोजन मुख्य बाज़ार में करना पड़ रहा है।
युवा प्रवीण कोरंगा ने बताया कि मैदान ना होने से युवाओं को खेल खेलने में समस्या आ रही है।
ज़िला पंचायत अध्यक्ष द्वारा योजना बोर्ड को फर्जी बताकर जाँच करने का आश्वासन दिया,अपर मुख्य अधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेकर ठेकेदार अमर सिंह निवासी माजियाखेत बागेश्वर को पत्र लिखकर एक माह के अंदर कार्य करने हेतु पत्र लिखा है।
ग्रामीणों ने कहा कि यदि एक माह के अंदर कार्य पूरा नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जायेगा।
इस दौरान नव युवक मंगल दल के कोषाध्यक्ष महेश कोरंगा,दीपक कोरंगा,नारायण कोरंगा,देवेंद्र कोरंगा सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।