ब्यूरो न्यूज़ उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट
जल विद्युत निगम लिमिटेड कालागढ़ में अब तक के हुए समस्त निर्माण कार्यों की जांच को लेकर हाईडल कॉलोनी निवासी आरटीआई कार्यकर्ता जगमोहन कुमार सैनी ने माननीय महामहिम राष्ट्रपति के नाम जांच को लेकर पत्र लिखा है।
आरटीआई कार्यकर्ता जगमोहन सैनी ने कालागढ़ स्थित हाईडल कॉलोनी और रामगंगा जल विद्युत गृह कालागढ़ में पूर्व में निकली करोड़ो की निवदाओं एवं निविदा होने के उपरांत हुए समस्त कार्यों की जांच को लेकर पत्र लिखा है।
आरटीआई कार्यकर्ता जगमोहन का कहना है कि कालागढ़ स्थित जल विद्युत लिमिटेड में करोड़ों का घोटाला होने का अंदेशा है,उन्होंने आरटीआई में इसके समस्त दस्तावेज मांगे हैं यहां पर जितने भी टेंडर हुए हैं एवं उसके बाद जो भी कार्य हुए हैं उसमें बहुत बड़ा घोटाला है।
जगमोहन सैनी ने कहा कि आरटीआई लगाने के बाद उनको धमकियां भी मिल रही है,उन्होंने बताया सीएम पोर्टल पर भी जांच के लिए भेजा था लेकिन कोई जांच नहीं हुई,उनका कहना है जल विद्युत निगम लिमिटेड कालागढ़ के अधिकारियों द्वारा उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है और राजनीतिक तरीके से कार्यवाही बंद करने का दबाव भी डाला जा रहा है।
इसके संबंध में उन्होंने थाना कालागढ़ में शिकायत भी दर्ज करी है।
सैनी का कहना है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है स्वतंत्र तरीके से प्रार्थी अपने क्षेत्र के हित राज्यहित एवं देश हित में भ्रष्टाचार के खुलासे कर सकता है,ऐसे में उन पर दबाव बिल्कुल अनुचित हैं।
उन्होंने राष्ट्रपति से आग्रह किया कि उनकी मांग को मानते हुए यहां हुए सभी कार्यों की जल्द से जल्द सीबीआई जांच कराई जाए।
राज्य की तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट से,खबरों के लिए संपर्क करें +917505446477,+919258656798
Discussion about this post