ब्यूरो न्यूज़ उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट
हैं नमन उनको कि जिनके सामने बौना हिमालय।
जो धरा पर गिर चुके पर आसमानी हो गए हैं।
उत्तराखंड एक पर्वतीय राज्य हैं,और यहां के पहाड़ों में कई ऐसे लालों को जन्म दिया हैं जो मां भारती के चरणों में अपने प्राणों को आहुति देकर सरहदों को सुरक्षित रखते आएं हैं।
आज फिर एक बार उत्तराखंड के लाल की मां भारती के चरणों में बलिदान को खबर आई हैं।
चमोली जिले के पोखरी तहसील के अंतर्गत करछूना गांव निवासी दीपेंद्र कंडारी 17वीं बटालियन गढ़वाल राइफल में तैनात थे,बताया जा रहा है कि जम्मू कश्मीर के तंगधार क्षेत्र में ड्यूटी के दौरान वे बलिदान हो गए। दीपेंद्र का परिवार वर्तमान में देहरादून के रतनपुर में रहता है।
उनके पिता सुरेंद्र कंडारी सेना से सेवानिवृत्त हैं,बलिदानी दीपेंद्र तीन भाईयों में सबसे छोटे हैं,वे अपने पीछे पत्नी व दो बच्चों को छोड़ गए हैं। ग्रामीण डॉ. डीएस नेगी ने बताया कि बलिदानी का पार्थिव शरीर देहरादून लाया गया है,करछूना गांव के ईश्वर राणा ने बताया कि सूचना मिलने गांव के लोग देहरादून के लिए रवाना हो गए हैं।
राज्य की तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट से,खबरों के लिए संपर्क करें +917505446477,+919258656798
Discussion about this post