गर्मियों का मौसम है।आइए उत्तराखंड की वादियों में घूमने ऋषिकेश शहर मे, क्यो है ऋषिकेश फेमस। आइए आपको बताते है। ऋषिकेश शहर की खूबसूरती के बारे मे।
ऋषिकेश उत्तराखंड राज्य का एक शहर है, लेकिन यह अन्य शहर के मुकाबले ज्यादा खूबसूरत और फेमस है। आप यहां आराम से पूरा महीना बीता सकते हैं, पर अगर आप 3 दिन का ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो आपको ऋषिकेश की इन जगहों को जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए।
आपको बता दे कि ऋषिकेश शहर अपनी सुंदरता, पहाड़ और गंगा के कारण फेमस है। यहां लोग दूर-दूर से गंगा स्नान करने आते हैं क्योंकि यहां काफी अच्छे मंदिर भी हैं, पर आप पहले दिन ऋषिकेश के राफ्टिंग एरिया को घूमने के लिए जा सकते हैं। क्योंकि ऋषिकेश युवाओं के बीच एक हॉलीडे डेस्टिनेशन के रूप में काफी फेमस है। (बंजी जंपिंग का शौक रखते हैं तो इन जगहों पर पहुंचें)
दूसरे दिन आप इन जगह पर जा सकते है।
ऋषिकेश में दूसरे दिन आप यहां के वॉटरफॉल को देखने के लिए जा सकते हैं। क्योंकि ऋषिकेश में कई ऐसे वॉटरफॉल और घाट हैं, जहां पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है। इसलिए आप भी पटना वॉटरफॉल, नीर वॉटरफॉलया फिर त्रिवेणी घाट को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां आप स्नान करने के साथ-साथ ठंडी हवाओं, शांत वतावारण आदि से भी रूबरू हो सकते हैं। वहीं, पहाड़ी रास्तो में ट्रैकिंग करते हुए खूबसूरत प्राकृतिक झरनों को देख सकते हैं यकीनन यहां की वादियां आपको पसंद आएंगी।
तीसरे दिन इन जगहों को करें एक्सप्लोर
ऋषिकेश में तीसरे दिन आप यहां के मंदिर को एक्सप्लोर कर सकते हैं। क्योंकि ऋषिकेश में कई ऐसे मंदिर हैं, जो न सिर्फ ऐतिहाासिक हैं बल्कि बेहद खूबसूरत भी हैं। आप यहां घूमने के साथ-साथ पूजा-पाठ भी कर सकते हैं। आप ऋषिकुंड, भरत मंदिर, स्वर्ग आश्रम, स्वर्ग आश्रम, नीलकंठ महादेव मंदिर आदि को देखने के लिए जा सकते हैं। इसके बाद, आप ऋषिकेश के मार्केट की ओर रुख कर सकते हैं। यहां से आप अपनी जरूरत का सामान खरीद सकते हैं। (10 सबसे भव्य मंदिरों की एक झलक)
उत्तराखंड के ऋषिकेश शहर कैसे पहुंचे।
ऋषिकेश पहुंचने के लिए आपको पहले हरिद्वार आना होगा। हरिद्वार के लिए आप रेलवे का चुनाव कर सकते हैं।क्योंकि यह दिल्ली से लगभग 210 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। हरिद्वार आने के बाद आप ऋषिकेश तक के लिए बस या फिर ट्रेन ले सकते हैं।