परिसंपत्तियों के बंटवारे को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पहल की थी, जिसमें यूपी के साथ पिछले साल उच्च स्तरीय बैठक भी हुई थी।
बैठक में तय हुआ था कि तय समय पर आदेश जारी किए जाएंगे लेकिन 5 महीने बाद भी कोई आदेश जारी नहीं हुआ।
परिसंपत्तियों के बंटवारे का मामला बहुत ही पुराना मामला है जिसमें सीएम धामी की पहल के बाद उत्तराखंड को कुछ राहत नजर आई थी लेकिन यूपी में केवल बातचीत करने में ही तेजी दिखाई आदेश जारी करने में बहुत ही ढीलापन नजर आ रहा है।
बैठक में फैसलों के अनुसार यूपी को 2 महीने के भीतर सिंचाई विभाग के भवन, जमीन हस्तांतरण और जलाश्य व नहरों में वाटर स्पोर्ट्स की अनुमति जारी करनी थी। आज 5 महीने बाद भी यह मामले जस के तस लटके हुए हैं।
हालांकि राज्य के सिंचाई अफसरों ने यूपी के इस रवैया पर सरकार को रिपोर्ट भेज दी है उन्होंने कहा कि यदि समय पर आदेश होते तो उत्तराखंड नए प्रोजेक्ट शुरू कर सकता था।
आपको बता दें कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ 3 मई को उत्तराखंड के दौरे पर आ रहे हैं जिसमें सतपाल महाराज योगी के सामने यूपी के अधिकारियों के इस रवैए की शिकायत करेंगे और योगी से आग्रह करेंगे कि जल्द से जल्द इस विषय में आदेश जारी हो।