काशीपुर (उत्तराखंड)। उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। श्री गुरुनानक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 9वीं कक्षा के छात्र ने अपने शिक्षक गगनदीप सिंह कोहली पर क्लासरूम के बाहर तमंचे से फायर झोंक दिया। गोली दाएं कंधे के नीचे लगने से शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां करीब तीन घंटे तक ऑपरेशन चला और गोली निकाली गई। डॉक्टरों के अनुसार, शिक्षक की स्थिति नाजुक है और उन्हें आईसीयू में रखा गया है।
दो दिन पहले थप्पड़ मारने से नाराज था छात्र
पुलिस के मुताबिक, आरोपी छात्र ने बताया कि सोमवार को फिजिक्स की क्लास में शिक्षक ने सवाल का जवाब देने के बावजूद उसे थप्पड़ मार दिया था। इस बात से वह नाराज हो गया और बदला लेने की ठान ली। बुधवार को वह घर से टिफिन बॉक्स में तमंचा छिपाकर स्कूल ले आया।
इंटरवल के दौरान दिया वारदात को अंजाम
बुधवार सुबह करीब 9:45 बजे गगनदीप सिंह कोहली फिजिक्स की क्लास लेकर बाहर निकल रहे थे। तभी इंटरवल की घंटी बजते ही आरोपी छात्र ने टिफिन से तमंचा निकाला और पीछे से फायर कर दिया। फायरिंग के बाद छात्र भागने की कोशिश करने लगा लेकिन मौके पर मौजूद अन्य शिक्षकों ने उसे पकड़ लिया।
आईसीयू में भर्ती शिक्षक की हालत नाजुक
निजी अस्पताल के सर्जन डॉ. मयंक अग्रवाल ने बताया कि गोली शिक्षक की गर्दन और रीढ़ की हड्डी के पास फंसी थी, जिसे सफल ऑपरेशन के बाद निकाल लिया गया है। 72 घंटे तक उनकी स्थिति पर नजर रखी जाएगी।
पुलिस ने नाबालिग आरोपी को लिया संरक्षण में
पुलिस ने शिक्षक की तहरीर पर नाबालिग छात्र के खिलाफ केस दर्ज किया है। चूंकि आरोपी नाबालिग है, इसलिए उसे किशोर न्याय अधिनियम (Juvenile Justice Act) के तहत संरक्षण में लिया गया है।
Discussion about this post