You might also like
प्रदेश में समग्र शिक्षा अभियान के तहत विभिन्न संविदा पदों को भरने की तैयारी, चयन प्रक्रिया आउटसोर्सिंग के जरिए होगी
देहरादून। उत्तराखंड के युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर सामने आया है। राज्य विद्यालयी शिक्षा विभाग ने समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत स्वीकृत 1,556 संविदा पदों को आउटसोर्सिंग के माध्यम से भरने का निर्णय लिया है। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने भर्ती प्रक्रिया को तेज करने के निर्देश अधिकारियों को दे दिए हैं।
मंगलवार को अपने सरकारी आवास पर हुई समीक्षा बैठक में मंत्री रावत ने स्पष्ट किया कि शैक्षणिक गुणवत्ता और संसाधनों की मजबूती के लिए इन पदों को शीघ्र भरा जाना आवश्यक है। चयन के लिए प्रयाग पोर्टल के माध्यम से आउटसोर्स एजेंसी का चयन किया जा चुका है।
इन पदों पर होगी भर्ती:
राज्य समग्र शिक्षा परियोजना के तहत भारत सरकार से वित्त पोषित 1,556 पदों की स्वीकृति मिली है, जिनमें शामिल हैं:
-
161 विशेष शिक्षक
-
324 लेखाकार कम सपोर्टिंग स्टाफ
-
95 करियर काउंसलर
-
18 पद – विद्या समीक्षा केंद्र
-
1 मनोविज्ञानी
-
1 मैनेजर (ICT)
-
1 मैनेजर (ट्रेनिंग)
भर्ती मेरिट के आधार पर की जाएगी और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए एजेंसी को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।
बीआरपी-सीआरपी के 955 पदों पर भर्ती भी अंतिम चरण में
मंत्री रावत ने यह भी बताया कि बीआरपी और सीआरपी के 955 पदों पर भर्ती प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। राज्य में पंचायत चुनावों के कारण लागू आदर्श आचार संहिता के हटते ही चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाएगी।
आउटसोर्स एजेंसी को यह सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं कि चयनित अभ्यर्थियों की तैनाती उनके गृह मंडल और विकासखंड के आधार पर प्राथमिकता से की जाए।
Discussion about this post