देहरादून।
उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने वर्ष 2025 के लिए समूह ‘ग’ के अंतर्गत विभिन्न विभागों में कुल 57 पदों पर सीधी भर्तीका बड़ा विज्ञापन जारी किया है। आयोग द्वारा 3 दिसंबर 2025 को विज्ञापन संख्या 74/2025 प्रकाशित की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी 10 दिसंबर 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
UKSSSC Group C Recruitment 2025 – महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)
- विज्ञापन जारी होने की तिथि: 03 दिसंबर 2025
- ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ: 10 दिसंबर 2025
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 30 दिसंबर 2025
- आवेदन पत्र संशोधन: 03 जनवरी 2026 से 05 जनवरी 2026
- लिखित परीक्षा की संभावित तिथि: 09 मार्च 2026 से
अभ्यर्थी आवेदन केवल आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर ही कर सकते हैं।
UKSSSC भर्ती 2025: आवेदन हेतु आवश्यक निर्देश
ऑनलाइन आवेदन भरते समय अभ्यर्थी को निम्न दस्तावेज अपलोड करने होंगे:
- फोटो सहित वैध आईडी प्रूफ
- आधार कार्ड के दोनों पक्ष की स्कैन कॉपी
- आरक्षित वर्ग हेतु जाति प्रमाण-पत्र
- जिन पदों पर आवश्यकता हो, वहाँ अनुभव प्रमाण-पत्र
अधूरी या गलत जानकारी वाले आवेदन पत्र निरस्त माने जाएँगे।
UKSSSC Vacancy 2025 – कुल 57 पदों का विवरण
नीचे विभागवार पदनाम, वेतनमान और संख्या दी गई है:
लेवल–06 (₹35,400–₹1,12,400)
- विधि सहायक – 02
- शोध अधिकारी – 01
- सहायक खेल अधिकारी – 04
- कैमरामैन – 01
- फोटोग्राफर – 01
- कम्प्यूटर प्रोग्रामर – 01
- मनोज्ञानिक – 02
- पर्यटन अधिकारी – 01
- मानचित्रकार – 01
- प्राविधिक सहायक (इतिहास) – 01
लेवल–05 (₹29,200–₹92,300)
- सर्वेक्षक – 06
- प्रशिक्षक/अनुदेशक – 01
- कलाकार (आर्टिस्ट) – 01
लेवल–02 (₹19,900–₹63,200)
- फोटो कॉपी मशीन ऑपरेटर – 01
- प्रूफ रीडर – 01
- लाइब्रेरी मैन – 01
- सहायक बीसरा डेमोग्राफर – 27
👉 कुल पद: 57
UKSSSC परीक्षा 2025 – Exam Pattern & Mode
UKSSSC के अनुसार परीक्षा ऑफलाइन या ऑनलाइन, दोनों में से किसी भी मोड में कराई जा सकती है।
परीक्षा से संबंधित सभी अपडेट—
- आयोग की वेबसाइट,
- ई-मेल
- एवं एसएमएस
के माध्यम से अभ्यर्थियों को भेजे जाएँगे।
अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र (Admit Card) आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे।














Discussion about this post