शर्मनाक : नशे में धुत डॉक्टर ने जमकर काटा हंगामा, देखिए एक्सक्लूसिव वीडियो
राज्य संयुक्त चिकित्सालय के एक डॉक्टर ने नशे की हालत में जमकर हॉस्पिटल में हंगामा काटा ,जिसका वीडियो सामने आया हैl पहले आप भी देखिए वीडियो:
मामला पौड़ी जिले में राजकीय संयुक्त चिकित्सालय सतपुली का है, जहां डॉक्टर नशे में धुत होकर ड्यूटी पर तैनात था और जमकर हंगामा काट रहा है।
इस डॉक्टर का नाम शिवकुमार है जो नशे की हालत में तीमारदारों के साथ-साथ स्टाफ से भी बदसलूकी से बातें करता नजर आ रहा हैl
साथ ही वह कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज को भी बदसलूकी भरे बोल बोलता नजर आ रहा है l डॉक्टर कहता नजर आ रहा है कि “सतपाल महाराज को बुला लो क्या कर लेगा ऑन ड्यूटी तो हम हैं हमने इलाज करना है सतपाल महाराज क्या कर लेगा” नशे में धुत डॉक्टर के इस वाक्य से यह भी साबित होता है कि किस तरीके से नौकरशाही शासन पर हावी है l
मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी प्रवीण कुमार ने नशे में धुत डॉक्टर का स्पष्टीकरण तलब किया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
Discussion about this post