रिंगाल और बांस प्रशिक्षण के लिए हलना गांव के विनोद सम्मानित
रिपोर्ट : महावीर पंवार
यमुनाघाटी के हलना गांव निवासी विनोद कुमार को रिंगाल और बांस के बेहतर प्रशिक्षण देने के लिए राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षण प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान (शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार एक स्वायत संस्थान ) चन्डीगढ ग्रामीण विकास द्वारा प्रसस्ति पत्र और ट्रॉफी द्वारा सम्मानित किया गया, जिसमें डायरेक्टर श्री भोलाराम गुजंर व ग्रामीण विकास विभाग विभागाध्यक्ष श्री डां यू.एन.रांय जी द्वारा सम्मानित किया गया, विनोद कुमार राज्य और देश के अनेक राज्यों के मेलों में रिंगाल और बांस से निर्मित सुंदर टोकरियां और गुलदस्ते आदि स्टॉल के माध्यम से क्षेत्र और यमुनाघाटी का नाम रोशन कर रहे हैं, इस अवसर पर साथ में सहयोगी प्रवीन कुमार व दिवाकर जी को भी सम्मानित किया गया है, विनोद कुमार का कहना है कि यह मेरे जीवन का सबसे अमूल्य क्षण था।
महाबीर पंवार माही ने विनोद कुमार जी को उनके द्वारा किए जा रहे स्वरोजगार को बढ़ावा देने और युवाओं के प्रेरणास्रोत बनने की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी, साथ ही उत्तराखण्ड सरकार और जिला प्रशासन से भी ऐसे प्रतिभाशाली लोगों को बढ़ावा देने और पुरुस्कृत कर सम्मान,आर्थिक सहयोग देकर ऐसे युवाओं का आर्थिक रूप से मजबूत बनाने की अपील की है।