रिपोर्ट : कार्तिक उपाध्याय
न्याय की अर्जियां,उत्तराखंड : जब दूर-दूर तक कोई नजर नहीं आता तब भगवान नजर आता है।
जी हां कुछ ऐसे ही हाल इस समय पर्वतीय राज्य उत्तराखंड के भी हैं,न्याय देवता माने जाने वाले श्री गोलज्यू महाराज के चरणों में जिस तरह न्याय की अर्जियां खुले तौर पर पहुंच रही है तो मानो ऐसा लगता है कि राज्य के नागरिकों को सरकार पर भरोसा ही ना हो
गोलज्यू भगवान को उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र के लोग न्याय देवता के रूप में इतिहास काल से पूजते आए हैं,यहां के मूल निवासियों की मान्यता है कि जब दुनिया में कहीं भी आपको न्याय नहीं मिलता,तो एक अर्जी पत्र लिखकर भगवान गोलज्यू जी के मंदिर/चरणों में रख देना चाहिए और सच्चे मन से डाली गई अर्जियां भगवान गोलज्यू स्वीकार करते हैं और अपने नियमों के अनुसार न्याय दिलाते हैं
कहा यह भी जाता है कि मंदिर में अन्य श्रद्धालुओं द्वारा लगाई गई अर्जी को नहीं पढ़ना चाहिए
पिछले कुछ समय की बात करें तो,कई बार खुली अर्जियां राज्य के नागरिक गोलज्यू महाराज के चरणों में लगा रहे हैं,पिछले वर्ष की बात करें तो कभी अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए दिल्ली से गढ़वाल होते हुए गोलज्यू न्याय यात्रा अल्मोड़ा गोलज्यू मंदिर में पहुंची
उससे पूर्व यह भी देखने को मिला की कुमाऊं के द्वार हल्द्वानी से भी हजारों युवाओं ने उत्तराखंड में भर्ती घोटालों के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग को पत्र में लिखकर भवाली घोड़ाखाल स्थित गोलज्यू मंदिर में अर्जी लगाई
उसके बाद 24 दिसंबर को देहरादून में हुई स्वाभिमान रैली के पश्चात कुमाऊं के द्वार हल्द्वानी तिकोनिया धरना स्थल से हजारों की संख्या में भू कानून मूल निवास 1950 की मांग को लेकर बच्चों से लेकर बूढ़े हर वर्ग,कुमाऊं से लेकर गढ़वाल जौनसार तक के मूल निवासी हीरानगर स्थित गोलज्यू महाराज के दरबार में अर्जी लगाने पहुंचे।
अब आज की बात करें तो पिछले सप्ताह भर से अधिक आंदोलनरत उपनल कर्मियों ने भी चंपावत स्थित गोलज्यू मंदिर में न्याय की अर्जी लगाई है
जिस तरह लगातार युवा कुछ ऐसे स्लोगन के साथ गोलज्यू देवता के दरबारों की यात्रा कर रहे हैं जैसे सिस्टम से उठ गया है विश्वास,हे गोलज्यू अब तुम ही से है आस,सरकारी नौकरियों में हुआ है अन्याय,अब हमारे गोलज्यू ही करेंगे न्याय तो उसके बाद ऐसा लगने लगा है कि जैसे राज्य के नागरिकों का राज्य की सरकार से विश्वास उठ गया हो।
अटूट आस्था के आगे कुछ नहीं,जय गोलज्यू महाराज
राज्य की तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट से
खबरें भेजे 7505446477,9258656798