रिपोर्ट : कार्तिक उपाध्याय
इन दिनों पूरे देश में भारत की वर्तमान सबसे मजबूत विपक्षी पार्टी कांग्रेस के द्वारा भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाली जा रही है,यात्रा में प्रतिदिन कुछ ना कुछ अनोखा देखने को मिल रहा है,कभी लोग राहुल गांधी से मिलकर भावुक होते हैं,तो कहीं युवा उनके साथ संवाद करते नजर आते हैं।
उत्तराखंड में पिछले वर्ष व्यापक स्तर पर उत्तराखंड बेरोजगार संघ द्वारा भर्ती घोटाले एवं पेपर लीक के मामले खोले गए,इसके बाद उत्तराखंड के हर युवा के मन में सरकार के प्रति काफी रोष था।
यही नहीं बल्कि उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पवार एवं कई अन्य युवाओं को जेल डाल दिया गया और उन पर गंभीर धाराएं लगा दी गई।
उसके बाद भी पिछले 1 वर्ष से उत्तराखंड बेरोजगार संघ देहरादून के एकता विहार धरना स्थल में टेंट लगाकर सीबीआई जांच की मांग के लिए डटा हुआ है।
अब मुरादाबाद में जब कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पहुंची तो उसमें बेरोजगार संघ के कुमाऊं संयोजक भूपेंद्र कोरंगा भी शामिल हुए,वह न्याय यात्रा में आगे बढ़ते हुए राहुल गांधी के पास तक पहुंचे,उनके हाथों में भर्ती घोटाले के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग का एक बेरोजगार संघ का पोस्टर भी था।
उन्होंने राहुल गांधी से कहा कि उत्तराखंड के युवाओं को जो सरकारी भर्ती परीक्षाओं की लगातार तैयारी कर रहे हैं,उन्हें वर्तमान सरकार में न्याय नहीं मिल रहा है,उसके बाद जब हमने भूपेंद्र से बात करी तो उन्होंने बताया कि राहुल गांधी ने उन्हें विश्वास दिलाया है कि वह जल्द उत्तराखंड आएंगे और कुछ समय एकता विहार देहरादून धरना स्थल में युवाओं के साथ समय बिताएंगे और उनसे चर्चा करेंगे
भूपेंद्र का कहना है कि जिस तरह इतने घोटाले खोलने के बाद भी वर्तमान सरकार जहां एक तरफ विपक्षियों के वहां सीबीआई इडी तो भेज देती है,परंतु राज्य के युवाओं के हित के लिए परीक्षा घोटालों एवम पेपर लीक की जांच सीबीआई से नहीं करा रही जिस कारण अब युवाओं में संदेह होने लगा है,कि क्या भाजपा के ही लोग इन पूरे प्रकरण में तो शामिल नहीं है,उन्होंने कहा है कि इस बार युवा *वोट की चोट* भारतीय जनता पार्टी की सरकार को दिखाएगा
राज्य की तमाम खबरों के लिए जुड़े रहिए उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट से,खबरों के लिए संपर्क करें +917505446477 +919258656798