रिपोर्ट : कार्तिक उपाध्याय
चारधाम यात्रा के लिए 10 अप्रैल यानी कल से पंजीकरण शुरू हो जाएगा। पर्यटन विभाग गंगोत्री मंदिर के कपाट खुलने का समय तय होते ही यह ऐलान करेगा।
श्री बदरीनाथ धाम और श्री केदारनाथ के कपाट खुलने की तारीख और समय पहले ही तय हो चुका है। गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया के दिन खोले जाते हैं। मंगलवार को नौ अप्रैल को ये भी तय हो जाएगा कि गंगोत्री धाम के कपाट खुलने का समय क्या होगा। इसके लिए श्री पांच मंदिर समिति गंगोत्री की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है।
पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर गंगोत्री मंदिर को छोड़ कर शेष श्री बदरीनाथ, श्री केदारनाथ, श्री यमुनोत्री और श्री हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने की तारीखों का ब्योरा दिया गया है। गंगोत्री धाम को लेकर तारीख तय नहीं दिखाई जा रही है। इसका ऐलान विधिवत मंगलवार को यानी आज किया जाएगा। पर्यटन विभाग में अनौपचारिक रूप से तय कर लिया गया है कि 10 अप्रैल से सभी धामों में दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं का पंजीकरण शुरू कर दिया जाएगा। साथ ही चारधाम यात्रा की तैयारियों को समय पर पूरा किए जाने के निर्देश महकमों को दे दिए गए हैं। सचिव मुख्यमंत्री आर मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि संबन्धित विभागों को यात्रा शुरू होने से पहले ही सभी इंतजाम करने के लिए कह दिया गया है। ऊर्जा निगम को चारों धामों में विद्युत आपूर्ति को मजबूत करने को कहा गया है। विद्युत आपूर्ति के साथ ही स्ट्रीट लाइट का भी पुख्ता इंतजाम किया जाएगा।
पेयजल विभाग पूरे चारधाम यात्रा रूट पर स्टैंड पोस्ट, वॉटर मीटर, पेयजल सप्लाई नेटवर्क को पूरी तरह
तैयार करेगा। इसके लिए सभी मंजूरियों को तय समय पर लेकर जल्द से जल्द काम फाइनल किया जाना होगा। सड़कों की स्थिति को लेकर लोनिवि की ओर से समय रहते सभी इंतजाम किए जाएंगे।
प्रमुख मार्ग से हटाई गई बर्फः केदारनाथ धाम में बर्फ हटाने का काम जारी है। अभी तक प्रमुख मार्ग, मंदिर
परिसर और हेलीपैड मार्ग से बर्फ हटा दी गई है। हालांकि हेलीपैड पर अभी डेढ़ फीट बर्फ से ढके हुए हैं। डीडीएमए लोनिवि के अधिशासी अभियंता विनय झिंक्वान ने बताया कि कुछ दिन में हेलीपैड की बर्फ भी हटाने का काम शुरू होगा। अभी प्रमुख रास्तों को साफ किया गया है, ताकि यहां आवाजाही की जा सके।