ब्यूरो न्यूज़ : उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट
यूं तो समय कुछ ऐसा है हर व्यक्ति अपने निजी जीवन में व्यस्त है लेकिन समाज एक समान विचारधारा/व्यक्तित्व से नहीं चल सकता,इसी समाज के बीच जहां एक तरफ रक्त बहाने वाले रहते हैं तो वहीं दूसरी तरफ रक्तदान करने वाले भी,एक तरफ बेजुबानो की हत्या करने वाले रहते हैं तो दूसरी तरफ उनका संरक्षण करने वाले,एक तरफ जंगल जलाने वाले रहते हैं तो दूसरी तरफ उसका संरक्षण करने वाले।
कुछ ऐसा ही है हल्द्वानी के युवाओं का वंदे मातरम ग्रुप
वंदे मातरम ग्रुप की बात करें तो लगभग 7 वर्ष से पहले युवाओं ने मिलकर इस ग्रुप को बनाया और पहाड़ से आने वाले मरीजों के लिए अस्पतालों में रक्त की व्यवस्था करनी शुरू की,देखते ही देखते निस्वार्थ भाव से लगातार युवा ग्रुप से जुड़ते गए,आज वंदे मातरम ग्रुप में युवाओं की पूरे प्रदेश भर में टीम है और अब न सिर्फ हल्द्वानी बल्कि प्रदेश भर के अस्पतालों में रक्त की जरूरत पड़ने पर वंदे मातरम ग्रुप के सदस्य मरीज की मदद करते हैं।
जब एक अदृश्य शत्रु कोरोना हम सबको प्रभावित कर रहा था उस बीच भी वंदे मातरम ग्रुप के सदस्य लगातार अस्पतालों में मरीजों की मदद कर रहे थे,जगह-जगह सेनीटाइज करने में लगे हुए थे यहां तक की अस्पताल मेडिकल स्टोर से दवा घर छोड़ रहे थे,उन्होंने कोरोना के मरीजों को अपनी बाइक स्कूटी में बैठा कर भी अस्पताल पहुंचाया,यहां तक कि जिनके घर वाले अंतिम संस्कार करने नहीं पहुंच पा रहे थे उनका अंतिम संस्कार भी वंदे मातरम ग्रुप से जुड़े युवाओं ने किया।
इन दिनों वंदे मातरम ग्रुप अब न सिर्फ रक्तदान कर मरीजों की मदद कर रहा है बल्कि बेजुबान पशु पक्षियों का भी सहारा बना है,इस भीषण गर्मी के बीच पशु पक्षी पानी के अभाव में ना मरे इसके लिए वंदे मातरम ग्रुप जगह-जगह प्याऊ लग रहा है।
ग्रुप के संस्थापक शैलेंद्र दानू कहते हैं “आज से 7 वर्ष पूर्व हल्द्वानी में कुमाऊं भर से आने वाले मरीजों को रक्त के लिए परेशान देखते हुए ग्रुप की स्थापना करी थी,लगातार युवा जुड़ते रहे और सेवा का स्तर थोड़ा व्यापक हो गया,इस समय लगातार पर्वतीय क्षेत्र में जंगल जले हुए हैं लगातार गर्मी पड़ रही है,जिस कारण सबसे ज्यादा परेशान वह प्राणी है जो अपना दर्द हमें नहीं बता सकते,गर्मी के समय को देखते हुए बेजुबान पशु पक्षियों के लिए ग्रुप द्वारा बेजुबानों का प्याऊं जगह-जगह लगाएं जा रहे हैं,उन्होंने साथ जुड़े सभी युवाओं का धन्यवाद कहा और उन सभी सहयोगियों का भी धन्यवाद किया है जिस कारण वंदे मातरम ग्रुप यह सब कुछ कर पता है।
राज्य की तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट से,खबरों के लिए संपर्क करें +917505446477,+919258656798