युवा शक्ति समिति केशवपुरी डोईवाला की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी तृतीय शीतकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन दशहरा मेला ग्राउंड में किया । इस प्रतियोगिता में अधिक से अधिक संख्या में खिलाड़ी पहुंचे और मैच की शोभा बढ़ाई। परंतु क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में बुल्लावाला नै युवा शक्ति समिति को हराकर फाइनल में जगह बनाई जिसमें युवा शक्ति समिति ने टॉस जीतकर बुल्लावाला कै खिलाड़ियों को पहले बल्लेबाजी का अवसर दिया बुल्लावाला कै खिलाड़ियों ने बैटिंग करके 15 ओवर में 116 रन बनाए जिसमें टीम के कप्तान गोलू ने शानदार अर्धशतक जड़ा तथा युवा शक्ति समिति को 117 रन का लक्ष्य दिया । लक्ष्य का पीछा करती हुई युवा शक्ति समिति ने पहले ओवर में ही 2 विकेट गंवा दिए परंतु शैंक्य और नितेश ने अच्छी बैटिंग करके अपनी टीम को लक्ष्य के बिल्कुल करीब लाकर छोड़ दिया अंत के ओवर में टीम लड़खड़ा गई और अंतिम 6 गैंदो में रन ना बना सकी इसी के साथ अंतिम ओवर में शोभित ने दो विकेट लेकर टीम को फाइनल में पहुंचाया और युवा शक्ति समिति मैच हार गई ।