ब्यूरो न्यूज़ उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट
उत्तराखंड में वन संपदा की दृष्टि से यह वर्ष काफी अच्छा नहीं रहा,इस वर्ष पहाड़ों में जंगल जलने के सभी रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए,बीते दिनों लगातार पहाड़ के जंगलों में आग लगी हुई थी,अब हल्द्वानी के पास ही ग्रामीण इलाकों से सटे जंगल में आज आग लग गई।
हल्द्वानी से लगभग 8 किलोमीटर दूर हरिपुर जमन सिंह गांव के पास जंगल में दोपहर तेज गर्मी के बीच लगभग 3:00 बजे आग लग गई,हवा के साथ आग धीरे-धीरे फैल रही,लगातार दमकल कर्मी ग्रामीण और वन विभाग आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं।
इस दौरान पुलिस विभाग की दमकल आग बुझाने पहुंची आपको बताते चले चांदनी चौक गढ़वाल के जंगल के समीप जहां आग लगी है वहीं पर लिसे की दो फैक्ट्री अभी है जिनपर भी खतरा बना हैं।
खबर लिखे जाने तक आग लगातार जंगल के अंदर फैल रही है और जंगल के पास बसी ग्रामीण कॉलोनी में अब चिंता होने लगी है,फिलहाल आग बुझाने के लिए वन विभाग द्वारा मात्र एक गाड़ी लाई गई है जबकि पूरा जंगल सुलग रहा है।
अब क्योंकि हवा लगातार चल रही है देखना होगा विभाग के छह आदमी और एक गाड़ी जंगल की कितनी आग बुझा पाएगी।
राज्य की तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट से खबरों के लिए संपर्क करें 917505446477 919258656798












Discussion about this post