ब्यूरो न्यूज़ उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट
उत्तराखंड के जनपद नैनीताल के रामनगर बंदोबस्ती गांव क्यारी में आएं कुछ असमाजिक तत्वों ने ड्यूटी पर तैनात वन दरोगा के साथ मारपीट कर दी।
घटना के अनुसार कुछ युवा जो की ग्राम क्यारी पहुंचे थे,और वह नही में बैठकर शराब पी रहें थे जिसपर गश्त करते हुए वन दरोगा विजेंद्र चौहान ने उनके पास जाकर कहा यह वन अधिनियम के खिलाफ हैं आप इस तरह जंगल और नदी के बैठकर शराब नहीं पी सकते,इसपर युवा भड़क उठे और वन दरोगा से बहस करने लगे।
वन दरोगा समझाता रहा लेकिन एक युवा ने उनकी बात नहीं मानी उलटा सबने मिलकर वन दरोगा को जमीन पर लेटा लेटा कर लात घुसो से मारना शुरू कर दिया,जिसके बाद ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर वन दरोगा को बचाया इतने में वो सभी नशा कर मार पिटाई करने वाले युवा भाग गए।
विजेद्र चौहान द्वारा 6 युवाओं के खिलाफ नामजद तहरीर कोतवाली रामनगर को सौंपी हैं,जिसमें उन्होंने युवाओं के साथ सरकारी काम में बाधा डालने और मारपीट करने के आरोप लगाएं है,घटना के वक्त किसी के द्वारा बनाया गया एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा हैं जिसमें लड़के वन दरोगा को बुरी तरह पिटते नजर आ रहें हैं।
ग्राम प्रधान क्यारी नवीन चंद्र सती ने बताया वह वन दरोगा के साथ स्वयं कोतवाली पहुंचे थे,इस तरह सरकारी कर्मचारी को पीटना निंदनीय हैं,उन्होंने पुलिस से सभी लड़कों के खिलाफ कठोर मुकदमा दर्ज करने की मांग की हैं और कहा हैं की क्यारी गांव सड़क से 6 किलोमीटर जंगल के बाद हैं चारों तरफ जंगल से घिरे गांव में आय दिन इस तरह के उत्पाती आते रहते हैं पुलिस विभाग को दैनिक गश्त गांव में करने की जरूरत हैं।