ब्यूरो न्यूज़ उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट
सनातन धर्म से जुड़े हुए समाज के लिए एक दुखद खबर आज देर शाम आई हैं,पूर्व में भारतीय सेना में विंग कमांडर रहे एवं वर्तमान में जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर महायोगी पायलट बाबा ने मुंबई के बेन कोकिला अस्पताल में आखिरी सांस ली वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे।
जैसे ही यह खबर मीडिया में सामने आई पूरे सनातन धर्म को मानने वाले समाज में शोक की लहर है,वही जूना अखाड़े के सभी महंत संत इस खबर से बेहद दुखी है एल,महामंडलेश्वर पायलट बाबा भारतीय सेवा में रह चुके हैं और एयरफोर्स में विंग कमांडर के पद पर तैनात थे,उन्होंने 1962 1965 और 1971 के युद्ध में अपनी अहम भूमिका निभाई थी।
संन्यास लेने के बाद वह जूना अखाड़े के कई पदों पर रहे इसके चलते नैनीताल ऋषिकेश दिल्ली उत्तर प्रदेश सहित जूना अखाड़े से जुड़े आश्रमों में तीन दिनों का शोक घोषित कर दिया गया है,इस दौरान जूना अखाड़े के सभी आश्रमों में लगातार भजन कीर्तन हवन आदि होंगे।
महामंडलेश्वर पायलट बाबा की समाधि हरिद्वार में बनेगी इसकी जानकारी जूना अखाड़े से जुड़े संतों ने सामने आकर दी हैं।
राज्य की तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट से,खबरों के लिए संपर्क करें +917505446477,+919258656798
Discussion about this post