प्रदेश प्रवक्ता उत्तराखंड कांग्रेस एवं सदस्य
पीसीसी संदीप चमोली जी ने किया बीएम हुंडई के सुभाषनगर शाखा में, “ऑल न्यू बोल्ड अलकज़ार” का उद्घाटन किया गया।
आज हुंडई इंडिया लिमिटेड के वरिष्व अधिकारीयों की उपस्थिति में प्रदेश प्रवक्ता उत्तराखंड कांग्रेस एवं सदस्य पीसीसी संदीप चमोली जी द्वारा बीएम हुंडई के सुभाष नगर शाखा में, “ऑल न्यू बोल्ड अलकज़ार” उद्घाटन किया गया ।
इस अवसर पर हुंडई के क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव कुलश्रेष्ठ ने बताया हुंडई, ऑल न्यू बोल्ड अलकज़ार” 14,99,000/- से शुरू हो कर, 21,54,900/- के बीच में 28 वेरिएंट में उपलब्ध है। इस नए वाहन में हुंडई द्वारा पेट्रोल एवं डीजल में मैन्युअल एवं आटोमेटिक ट्रांसमिशन के विकल्प दिए गए हैं।
इस अवसर पर बीएम हुंडई के महाप्रबंधक हेमंत भट्ट जी प्रबंधक पूरन जोशी जी शुभम जी उपस्थित
रहे एवं सभी ग्राहको का आभार किया गया।
Discussion about this post