देहरादून : निर्माणाधीन ऋषिकेश- कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना के तहत डूंगरी पंत रेलवे स्टेशन के पास सुरंग में काम करने के दौरान एक मजदूर की अचानक तबीयत खराब हो गई। मजदूर को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में मजदूर ने दम तोड़ दिया।
शुक्रवार तड़के सुबह साढ़े तीन बजे के करीब डूंगरी पंत रेलवे स्टेशन के पास टनल में कार्य कर रहे एक मजदूर की अचानक तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन मजदूर को बेस अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चौकी प्रभारी श्रीकोट मुकेश गैरोला ने बताया कि शव को बेस अस्पताल के शवगृह में रखा गया है। मजदूर की पहचान 25 वर्षीय जगरनाथ सोरेन,दुमका झारखंड निवासी के रूप में हुई है। परिजनों को सूचित कर दिया गया है। परिजनों के आने पर शव का पंचनामा व पोस्टमार्टम होगा।
Discussion about this post